पाकिस्तान की कुटाई कर एबी डिविलियर्स से भी आगे निकले शाई होप, खतरे में धोनी और गेल का बड़ा रिकॉर्ड
WI vs PAK: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई. इसके साथ ही शाई ने एबी डिविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Shai Hope Records: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर शर्मसार हुई. वेस्टइंडीज ने 34 सालों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज ने सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 202 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.
इस जीत के हीरो टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप रहे, जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
शाई होप ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शाई होप ने 94 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका 127.65 की स्ट्राइक रेट का रहा. उन्होंने 83 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी करते हुए वनडे करियर का 18वां शतक जड़ दिया. उनकी इस बेहतरीन पारी के बदौलत वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 294 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 92 रन पर सिमट गई और 202 रनों की बड़े अंतर से हार गई.
Shai Hope pushing West Indies greats in the 50-over game 👏
More from #WIvPAK 📲 https://t.co/CkWOuVL25N pic.twitter.com/utFB6t9Csn---Advertisement---— ICC (@ICC) August 13, 2025
शाई ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
इस शतक के साथ शाई होप ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है और अब उनकी नजरें एमएस धोनी के रिकॉर्ड पर है. दरअसल, होप ने अब तक खेले 142 वनडे मैचों में 18 शतक लगाए हैं, जिसमें से 5 शतक उन्होंने बतौर कप्तान जड़े हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही होप ने बतौर विकेटकीपर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
डिविलियर्स बतौर कप्तान 4 वनडे शतक लगाए थे, जबकि होप 5 शतक ठोक चुके हैं. बतौर विकेटकीपर कप्तान वनडे में सबसे शतक लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है, जिसे होप 2 शतक लगाते ही तोड़ देंगे. जिसके बाद वह सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विकेटकीपर कप्तान बन जाएंगे.
Most centuries as WK captain in ODIs
— Abdul Rehman Yaseen (@Aryaseen5911) August 12, 2025
6 – 🇮🇳 MS Dhoni (172 Innings)
5 – 🏝️ Shai Hope (38)*
4 – 🇿🇦 AB de Villiers (27)
2 – 🇿🇼 Brendon Taylor (17)
2 – 🇺🇸 Monank Patel (23)
2 – 🇳🇿 Tom Latham (30) pic.twitter.com/ZWqJ6XfXzi
क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी खतरे में
इस शतक के शाई होप अब वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वह अब तक अपने करियर में 18 वनडे शतक लगा चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने ब्रायन लारा और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है. वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 291 पारियों में 25 शतक लगाए हैं. वहीं, ब्रायन लारा के नाम 285 पारियों में 19 शतक हैं. 137 पारी खेलने वाले होप अब गेल और लारा से भी कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
Shai Hope's numbers in ODI cricket are 🤌 pic.twitter.com/pQCyNqZlpo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 13, 2025