---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान की कुटाई कर एबी डिविलियर्स से भी आगे निकले शाई होप, खतरे में धोनी और गेल का बड़ा रिकॉर्ड

WI vs PAK: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई. इसके साथ ही शाई ने एबी डिविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Shai hope
Shai hope

Shai Hope Records: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर शर्मसार हुई. वेस्टइंडीज ने 34 सालों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज ने सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 202 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.

इस जीत के हीरो टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप रहे, जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

---Advertisement---

शाई होप ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शाई होप ने 94 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका 127.65 की स्ट्राइक रेट का रहा. उन्होंने 83 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी करते हुए वनडे करियर का 18वां शतक जड़ दिया. उनकी इस बेहतरीन पारी के बदौलत वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 294 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 92 रन पर सिमट गई और 202 रनों की बड़े अंतर से हार गई.

शाई ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड

इस शतक के साथ शाई होप ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है और अब उनकी नजरें एमएस धोनी के रिकॉर्ड पर है. दरअसल, होप ने अब तक खेले 142 वनडे मैचों में 18 शतक लगाए हैं, जिसमें से 5 शतक उन्होंने बतौर कप्तान जड़े हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही होप ने बतौर विकेटकीपर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

डिविलियर्स बतौर कप्तान 4 वनडे शतक लगाए थे, जबकि होप 5 शतक ठोक चुके हैं. बतौर विकेटकीपर कप्तान वनडे में सबसे शतक लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है, जिसे होप 2 शतक लगाते ही तोड़ देंगे. जिसके बाद वह सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विकेटकीपर कप्तान बन जाएंगे.

क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी खतरे में

इस शतक के शाई होप अब वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वह अब तक अपने करियर में 18 वनडे शतक लगा चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने ब्रायन लारा और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है. वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 291 पारियों में 25 शतक लगाए हैं. वहीं, ब्रायन लारा के नाम 285 पारियों में 19 शतक हैं. 137 पारी खेलने वाले होप अब गेल और लारा से भी कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बाबर आजम लुढ़के तो रोहित शर्मा को हुआ बड़ा फायदा, बिना मैच खेले ही आईसीसी रैंकिंग में छाए हिटमैन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.