पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर की हुई वापसी
WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 8 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है, जिसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
West Indies Squad for ODI Series vs Pakistan: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 8 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में विंडिज टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. अब वेस्टइंडीज की टीम वापसी करते हुए इस वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.
इसी बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. शाई होप को इस टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, एक धाकड़ ऑलराउंडर की वनडे टीम में वापसी हुई है.
रोमारियो शेफर्ड की हुई वनडे टीम में वापसी
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. शाई होप की अगुवाई वाली इस टीम में केसी कार्टी, रोस्टन चेज और अमीर जंगू जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, इस सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वनडे टीम में वापसी हुई है. शेफर्ड ने पिछले साल दिसंबर में आखिरी वनडे मुकाबला खेला था.
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए इस वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया है. 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से यह वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के लिए बेहद अहम है और उसकी कोशिश एक मजबूत टीम तैयार करने की है.
🚨Squad News🚨
— Windies Cricket (@windiescricket) August 6, 2025
The squad is in for the three match CG United ODI series v Pakistan in Trinidad.🇹🇹
Get tickets at https://t.co/6TUKc2hD7J🎟️#WIvPAK #FullAhEnergy pic.twitter.com/GEU9KsAHZn
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के सभी मुकाबले त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त को होगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमश: 10 और 12 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि, पहला वनडे भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से और आखिरी 2 वनडे मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
- पहला वनडे – 8 अगस्त
- दूसरा वनडे – 10 अगस्त
- तीसरा वनडे – 12 अगस्त