कौन हैं 23 साल के जेडन सिल्स? जिसने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाप-दादा भी मचा चुके हैं तबाही
Who is Jayden Seales: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के 23 साल के जेडन सिल्स ने अपनी गेंदबाजी जमकर कहर बरपाया. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तान टीम ने घुटने टेक दिए. सिल्स ने इस मैच में 6 विकेट झटके और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Who is Jayden Seales: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों के बड़े अंतर से हराया और तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. 34 सालों में पहली बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया है.
वेस्टइंडीज की इस जीत में 23 साल के खिलाड़ी जेडन सील्स ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. सिल्स ने 6 विकेट लेकर न सिर्फ वेस्टइंडीज को जीत दिलाई, बल्कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया. अब हर जगह सिल्स की चर्चा हो रही है और फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं.
जेडन सिल्स ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में जेडन सिल्स ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए. सिल्स के कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. उन्होंने सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और हसन अली का शिकार किया.
सिल्स ने इस मैच में 7.2 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करके 6 विकेट चटकाए. इसी के साथ वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बेस्ट स्पेल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टेन पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 39 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे.
Jayden Seales is soooo underrated. Got his maiden 5fer too! #WIvPAK pic.twitter.com/YhaQLD2ctb
— Eems (@NaeemahBenjamin) August 12, 2025
Jayden Seales brilliance!🔥
— Windies Cricket (@windiescricket) August 12, 2025
How good was the player of the series today.👏🏾#WIvPAK #FullAhEnergy pic.twitter.com/KNjD8QPYdv
कौन हैं जेडन सिल्स?
जेडन सील्स का जन्म 10 सितंबर 2001 को त्रिनिदाद और टौबैगो में हुआ था. वह एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. क्रिकेट सिल्स के रगों में बसता है और वह एक खानदानी गेंदबाज भी कहलाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके दादा, पापा, चाचा और भाई सभी क्रिकेटर रह चुके हैं. जेडन के दादा नाइजन सिल्स, पिता लैरी सील्स, चाचा नील और चचेरा भाई जैरेनरी भी क्रिकेट खेल चुके हैं.
खास बात यह है कि ये सभी तेज गेंदबाज रहे हैं और किसी न किसी स्तर पर क्रिकेट खेला है. हालांकि, जेडन परिवार में पहले ऐसे हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
जेडन सिल्स का क्रिकेट करियर
जेडन सील्स ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और जून 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे और 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. अपनी स्पीड और सटीक लाइनलेंथ के चलते उन्होंने जल्द ही क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है.
वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 21 मैच खेले हैं और 22.32 की औसत से 88 विकेट झटके, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/61 है. वहीं, वनडे में उन्होंने 25 मैचों में 33.16 की औसत से 31 विकेट लिए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 6/18 का बेस्ट स्पेल भी शामिल है.
Jayden Seales this year 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 13, 2025
Tests: 16 wickets @ 22.43
ODIs: 18 wickets @ 17.50
The 23-year-old is quickly establishing himself as an elite multi-format bowler pic.twitter.com/s0J7ySeXxG