Wiaan Mulder: 38 चौके 3 छक्के, कप्तानी मिलते ही खूंखार बैटर बना ये खिलाड़ी, 5 महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने कप्तान मिलते ही ऐतिहास पारी खेलकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. मुल्डर की पारी ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा कारनाम कर दिखा है, जो आज तक बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए. पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. मुल्डर ने अपनी इस पारी के दम पर 5 महारिकॉर्ड बना दिए हैं. आइए नजर डालते हैं मुल्डर के 5 महारिकॉर्ड पर…
300 up for Wiaan Mulder! Absolutely incredible! 💯💯💯
A triple century that will go down in the history books 🇿🇦🏏.
A masterclass in concentration, technique, and sheer determination from the Proteas skipper 💪🔥. #WozaNawe pic.twitter.com/nyiXH353qR---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 7, 2025
1. टेस्ट की पहली इनिंग में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाला पहला कप्तान
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीहरा शतक ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट को सनसनी मचा दी. वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बतौर कप्तान पहली इनिंग में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. फिलहाल मुल्डर क्रीज पर बने हुए हैं और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 365 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे.
2. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज डलब सेंचुरी
मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलकर एक साथ कई रिकॉर्ड बना डाले. मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज दूसरा शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 214 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और एक छक्के की मदद से दूसरा शतक जड़ा. हर्षल गिब्स ने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ केप टाउन में 211 गेंदों में ये कारनामा किया था.
3. वर्ल्ड क्रिकेट में सहवाग के बाद दूसरा सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी
जिम्बाब्वे में मुल्डर ने 297 गेंदों पर 38 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना तीसरा शतक पूरा किया. पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के बाद मुल्डर सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी ठोकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
4. साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट की एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हाशिम आमला (311) को पीछे छोड़ते हुए मुल्डर ने खबर लिखे जाने तक 365 रन बनाकर क्रीज पर है.
5. खतरे में लारा का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में ओवर ऑल एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में इस समय मुल्डर छठे नंबर पर हैं, लेकिन वो जिस तरीके से खेल रहे हैं. ऐसे लग रहा है कि ब्रायन लारा का नाबाद 400 रन का रिकॉर्ड आज ध्वस्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- SL vs BAN T20I Series: श्रीलंका टीम में 1 साल बाद लौटा पूर्व कप्तान, जानें कब होगा पहला टी20?