Asia Cup 2025: एशिया की सभी टीमें इन दिनों 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में हर किसी की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर ही होंगी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टी20 टीम में फिलहाल बाबर आजम की जगह नहीं है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या एशिया कप के लिए क्या मैनेजमेंट उनको टीम में शामिल करेगा या नहीं? इसे लेकर उनके आंकड़े क्या कहते हैं आइए आपको भी बताते हैं.
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 128 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से 4223 रन बनाए हैं. साथ ही उनका औसत 40 के करीब है जो कि टी20 क्रिकेट में बेहतरीन माना जाता है. इसके अलावा उनके नाम 3 शतक भी दर्ज हैं. ऐसे में पाक टीम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…