गौतम गंभीर की कुर्सी पर मंडराया खतरा! वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए टेस्ट कोच?
Gautam Gambhir: भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम को घर पर ही साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. टेस्ट में टीम के लगातार हार ने कोच गौतम गंभीर के कोचिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए साल 2025 कभी खुशी-कभी गम जैसा रहा है. वनडे में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 में एशिया कप जिताने वाले कोच गंभीर का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही खराब रहा है. उनकी अगुआई में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जैसी बड़ी टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा.
गंभीर के नेतृत्व में भारत अब तक टॉप टीमों के खिलाफ 10 टेस्ट मैच हार चुका है और इस दौरान घर पर भी दो बार टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. इसी वजह से गंभीर की टेस्ट कोच के तौर पर काफी आलोचना हो रही है और उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसने हलचल मचा दी है.
गौतम गंभीर की होगी छुट्टी?
दरअसल, टेस्ट में टीम इंडिया के लगातार हार ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में गंभीर की टेस्ट में कोच पद की कुर्सी पर खतरा मंडरा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण से मुलाकात की थी और उनसे पूछा था कि क्या वह टेस्ट टीम के कोच बनना चाहेंगे.
हालांकि, लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी भूमिका से ही खुश हैं और उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. बता दें कि, गंभीर का बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक का है, लेकिन इसके बावजूद BCCI नए टेस्ट कोच के बारे में सोच हो सकता है. यह काफी हद तक आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, जो 7 फरवरी से शुरू होने वाला है.
A BCCI Source said : "Gautam Gambhir does have strong backing within the power corridors of Indian cricket and obviously, if India retain the T20 World Cup or at least reach the final, he would be seamlessly continuing with his assignment. However, it would be interesting if… pic.twitter.com/wFRHKFXk84
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 27, 2025
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत के हालत पर चिंता
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. भारत ने इस चक्र में अब तक खेले 9 टेस्ट में से 4 जीते और 4 हारे हैं, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बीसीसीआई के अंदर भी इस बात को लेकर असमंजस है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के बाकी 9 टेस्ट मैचों के लिए गंभीर को ही कोच बनाए रखा जाए या नहीं. भारत को अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं, फिर अक्टूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करना है और उसके बाद जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आकर 5 टेस्ट खेलेगी.
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “बोर्ड के बड़े अधिकारियों का गंभीर को फिलहाल पूरा समर्थन हासिल है. अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतता है या कम से कम फाइनल तक पहुंचता है, तो गंभीर का पद सुरक्षित रह सकता है. हालांकि, सवाल यही है कि क्या वह टेस्ट फॉर्मेट के कोच बने रहेंगे. उनकी एक बड़ी मजबूती ये भी है कि टेस्ट कोच के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं और लक्ष्मण भी इस जिम्मेदारी में रुचि नहीं रखते.”
England rekindle their #WTC27 campaign with a win at the MCG 👊
— ICC (@ICC) December 27, 2025
More on where each team stands ➡️ https://t.co/IDs8LuwMrB pic.twitter.com/4yY4GnUYS4