Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस की टीम का इस सीजन भी प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नजर नहीं आ रहा है. पिछले साल रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी की तरफ से कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था. इस सीजन भी टीम पांड्या की कप्तानी में 6 मैचों में से केवल 2 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है. इसी बीच रोहित के फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो नीता अंबानी से दोबारा रोहित को कप्तान बनाने की बात कह रहा है. इस बात पर क्या नीता अंबानी ने क्या जवाब दिया आइए आपको बताते हैं.
Fight for every ball, till the end! What a brilliant comeback 💙 Let’s go paltan @mipaltan pic.twitter.com/GDKBwM19Bh
---Advertisement---— hardik pandya (@hardikpandya7) April 13, 2025
रोहित बनेंगे दोबारा मुंबई के कप्तान?
नीता अंबानी शिरडी में हाल ही में दर्शन के लिए पहुंची थी. तभी रोहित शर्मा का एक फैन उनके करीब पहुंच गया और उनसे रोहित को दोबारा कप्तान बनाने की बात की. वायरल हो रही वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है ‘मैडम रोहित को कैप्टन करो, रोहित को कैप्टन करो’. इस बात पर नीता अंबानी ने हंसकर जवाब दिया ‘बाबा की मर्जी’.
Man was demanding captaincy for Rohit Sharma in front of Nita Ambani. This is madness.💀 pic.twitter.com/dCbdVuQZJu
---Advertisement---— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) April 13, 2025
इस सीजन में मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझती हुई नजर आ रही है. टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अपने बचे सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी.
रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी
रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है. अभी तक उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है. उन्होंने इस दौरान 11.20 की औसत से केवल 56 रन बनाए हैं. साल 2023 से उन्होंने आईपीएल में 24.39 की औसत से रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी उनका बल्ला बीते कुछ समय में खामोश ही रहा है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल में फिर दागदार हुई दिल्ली, DC vs MI मुकाबले में बवाल, वीडियो वायरल