भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम को नए रूप से तैयार करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद अब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर ने बीसीसीआई को संकेत दिया है कि 2027 विश्व कप के लिए पूरी तरह यंग टीम तैयार की जाए, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए जगह नहीं होगी.
विराट कोहली पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे से भी बाहर होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी से छुट्टी तय मानी जा रही है. मोहम्मद शमी को लगातार टीम से बाहर रखा गया है, बावजूद इसके कि वह फिटनेस वीडियो लगातार पोस्ट कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या को भी कप्तानी की रेस से बाहर कर दिया गया है. गंभीर के इस फैसले को लेकर फैंस के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीनियर खिलाड़ियों को इतना जल्द साइडलाइन करना सही है? देखें वीडियो..