---Advertisement---

 
क्रिकेट

खतरे में 90 साल पुराना रिकॉर्ड! क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बादशाहत?

ENG vs IND: शुभमन गिल के पास डॉन ब्रैडमैन का 90 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वे ओवल टेस्ट में 89 रन बना लेते हैं, तो एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंग. पढ़ें पूरी खबर..

Shubman Gill


ENG vs IND: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स और इतिहास की सुनहरी किताब भी है. हर रिकॉर्ड कभी न कभी टूटता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स अपनी उम्र से पहचाने जाते हैं. ऐसे ही एक रिकॉर्ड की बात आज फिर से चर्चा में है. सर डॉन ब्रैडमैन का वो कीर्तिमान जो उन्होंने करीब 90 साल पहले रचा था और आज भी अडिग खड़ा है.

1937 की एशेज सीरीज में जब ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 810 रन बनाए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि आने वाले दशकों तक ये रिकॉर्ड कोई नहीं छू पाएगा. उस सीरीज में ब्रैडमैन ने 3 शतक, 1 अर्धशतक और एक दोहरा शतक (270 रन) ठोका था. उनका औसत था चौंकाने वाला था.

---Advertisement---

गूच ने दिया था रिकॉर्ड को चुनौती

ग्राहम गूच इस रिकॉर्ड के सबसे करीब आए थे. साल 1990 में उन्होंने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 752 रन बना दिए थे. अगर उन्हें भी ब्रैडमैन जैसी 9 पारियां मिलतीं, तो शायद रिकॉर्ड वहीं टूट जाता. उनकी 333 रन की पारी आज भी क्लासिक मानी जाती है.

---Advertisement---

अब गिल की बारी?

अब लगभग 90 साल बाद एक युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. गिल ने इस सीरीज में कप्तानी करते हुए 4 मैचों की 8 पारियों में 722 रन बना लिए हैं. ओवल में 31 जुलाई से शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट में अगर वह 89 रन और बना लेते हैं, तो ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. लेकिन यहां तक पहुंचने से पहले उन्हें सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ना होगा. गावस्कर ने साल 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में कप्तानी करते हुए 732 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें:- पानी पिलाता रह जाएगा ये खिलाड़ी, मिलिए टीम इंडिया के ‘वॉटर बॉय’ से, जो कर रहा डेब्यू का इंतजार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.