---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्या विराट-रोहित खेलेंगे ODI वर्ल्ड कप 2027? दोनों दिग्गज को लेकर आया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी में अभी से जुट गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड आने वाले समय में वर्ल्ड कप को लेकर खिलाड़ियों से बाचचीत करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Rohit Virat

Virat-Rohit: विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. ऐसे में एक सवाल सामने खड़ा हो गया है कि क्या ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे? इस मुद्दे पर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं. पीटीआई के सूत्र के अनुसार विराट और रोहित 2027 तक लगभग 40 साल के हो जाएंगे, ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए एक अभी से बड़ी योजना बनाने की जरूरत है. साथ ही यह भी कहा गया कि युवाओं को समय रहते मौका देना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि आने वाले समय में टीम और मजबूत हो सके.

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा की. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि टीम भविष्य के लिए तैयार हो रही है.

---Advertisement---

बीसीसीआई खिलाड़ियों से करेगी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बीसीसीआई खिलाड़ियों से बातचीत करेगी, जिसमें उनकी फिटनेस, मानसिक स्थिति और उनकी उपलब्धता पर चर्चा होगी. हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया कि विराट और रोहित पर वनडे से रिटायरमेंट का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा. दोनों खिलाड़ियों ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में देश को काफी कुछ दिया है और उनके अनुभव का सम्मान किया जाएगा.

---Advertisement---

रोहित-कोहली को करना होगा खुद को साबित

मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद दोनों ने आखिरी बार भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सीरीज रद्द हो गई है. भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन सीरीज में कोहली और रोहित को खुद को साबित करना होगा. 2027 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई के पास फैसला लेने का समय है, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि भविष्य में बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देगी.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.