भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि दोनों के रिश्ते को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा शादी के दो साल बाद से अलग रह रहे हैं. दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन 2022 से वे एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे.
अक्टूबर 2024 में युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बधाई दी थी, लेकिन इसके बाद से चहल ने उनके लिए कोई और पोस्ट शेयर नहीं किया. इस साल की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था.
Subsequently a divorce plea was filed before the Family Court, Bandra on February 5, 2025. An application for waiving of the cooling period was also filed along with the petition.
— Bar and Bench (@barandbench) March 19, 2025
कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए थे दोनों
इसके अलावा, 20 फरवरी 2024 को दोनों को एक साथ कोर्ट के बाहर देखा गया था, जिससे यह खबर आई कि दोनों ने तलाक ले लिया है. अब, दोनों के रिश्ते को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. खबर के अनुसार, 21 मार्च 2024 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर फैसला लिया जाएगा.
आईपीएल से पहले रिश्ते पर होगा फैसला
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर हाल ही में एक नया अपडेट आया है. 5 फरवरी 2025 को परिवार न्यायालय, बांद्रा में तलाक की याचिका दायर की गई थी, जिसमें कूलिंग पीरियड को माफ करने की अपील भी की गई थी. अदालत ने 20 फरवरी को दोनों के बीच आंशिक सहमति के बावजूद 6 महीने के कूलिंग पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के मामले में कूलिंग पीरियड को माफ करने की याचिका को खारिज कर दिया.
#Breaking Bombay High Court has overturned a Family Court decision that denied the request to waive the statutory cooling-off period for the divorce of cricketer Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma under the Hindu Marriage Act.#BombayHC #YuzvendraChahal pic.twitter.com/5hdwLFEtIM
— Bar and Bench (@barandbench) March 19, 2025
अगर दोनों पक्षों में सहमति से तलाक के मामले में कोई समझौता न हो, तो 6 महीने का कूलिंग पीरियड दिया जाता है, जिसके बाद ही तलाक का अंतिम फैसला लिया जाता है.
As per the consent term, Chahal had agreed to pay a permanent alimony of Rs 4 crore 75 lakhs to Verma of which 2 crore 37 lakhs and 55 thousand is already paid.
— Bar and Bench (@barandbench) March 19, 2025
The non-payment of the rest of the amount was seen as non compliance by the family court.
20 मार्च को होगा फैसला
आईपीएल के दौरान युजवेंद्र चहल की टीम में भागीदारी को देखते हुए, अदालत ने 21 मार्च को दोनों के रिश्ते पर फैसला करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, दोनों के बीच एलिमनी (भरण पोषण) को लेकर भी एक नया अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4 करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन बाकी की राशि अभी तक बाकी है.
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया संन्यास, सचिन-विराट को कर चुका है परेशान