Wimbledon 2025: अनुष्का संग सेंटर कोर्ट पर दिखे विराट कोहली, इस लीजेंड के हुए फैन
Wimbledon 2025: टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इसी बीच वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन 2025 के एक मैच देखने पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

Wimbledon 2025: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में शुमार विराट कोहली इन दिनों अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. इन दिनों वो लंदन में हैं, जहां उन्होंने विंबलडन 2025 के मुकाबले को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लाइव देखा. कोहली लंदन के सेंटर कोर्ट में नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर के बीच खेले गए मेन्स राउंड ऑफ 16 मैच को देखने पहुंचे.
पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 जोकोविच ने इस मुकाबले में पहला सेट 1-6 से हारने के बावजूद 6-4, 6-4, 6-4 से मुकाबला जीत लिया. विराट और अनुष्का दोनों इस मैच के दौरान फॉर्मल लुक में नजर आए और कैमरे की नजरों से बच भी नहीं सके.

विंबलडन में पहुंचे विराट कोहली
कोहली ने मैच के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘क्या मैच था! हमेशा की तरह ग्लैडिएटर की तरह खेला @djokernole.’ कोहली की सोशल मीडिया एक्टिविटी आमतौर पर सीमित रहती है, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने लगातार कुछ अपडेट्स शेयर किए हैं. इससे दो दिन पहले उन्होंने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एजबेस्टन टेस्ट में 430 रन बनाने पर बधाई दी थी.
विराट कोहली के विंबलडन में पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विराट कोहली को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया.
Instagram story of Novak Djokovic for the Support of Virat Kohli at Wimbledon 🐐 pic.twitter.com/UzxERDhiOs
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2025
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान किया. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस ऐतिहासिक सीरीज में खेलते नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने खुद को इस फॉर्मेट से बाहर रखने का फैसला लिया.
परिवार संग छुट्टियां मना रहे कोहली
विराट ने जून 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहला IPL खिताब दिलाया था. इसके बाद वो सीधे लंदन रवाना हो गए थे, जहां वो अब परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. भारत की एजबेस्टन में इंग्लैंड पर 336 रन की शानदार जीत के बाद भी विराट ने एक्स पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को बधाई दी थी. उन्होंने कप्तान गिल, सिराज और आकाश दीप की तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स की बारी, लंदन पहुंची टीम इंडिया