Current Best World Test XI: सबसे ताकतवर टेस्ट टीम का ऐलान, भारत के 4 सूरमाओं ने मारी बाजी
Current Best World Test XI: विजडन ने मौजूदा समय की वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी है. विजडन ने 2023-25 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों परफॉरमेंस के आधार पर 11 खिलाड़ी चुने हैं, जिसमें चार भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.

Wisden Picks Current Best World Test XI: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो चुकी है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ WTC 2025-27 साइकल का आगाज हुआ. वहीं, इस वक्त भारत और इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच विजडन ने मौजूदा समय की वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी है.
विजडन ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र यानी WTC 2023-25 से लेकर अब तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम में शामिल किया है. मौजूदा वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट इलेवन में चार भारतीय खिलाड़ियों का चुना गया है. इसके अलावा, इस टीम में इंग्लैंड के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. तो चलिए जानते हैं विजडन ने मौजूदा वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है.
बतौर ओपनर बेन डकेट और जायसवाल को चुना
विजडन ने बतौर ओपनर बेन डकेट और यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम में शामिल किया है. भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल WTC 2023-25 की शुरुआत से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स में से एक हैं, जहां उन्होंने 20 मैचों में 52.56 की औसत से 1903 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़ा. यह उनका पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र भी था. जबकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने इस दौरान 24 मैचों में 42.34 की औसत से 1821 रन बनाए, जिसमें चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल है.
Yashasvi Jaiswal has made a 50+ score in every Test he's played against England – averaging 82.18 from 12 innings 💪 pic.twitter.com/BUJFbKSJBB
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 2, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जोरदार शतक भी लगाया. वहीं, नंबर-3 पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रखा है, जिन्होंने WTC 2023-25 के दौरान खेले 20 टेस्ट मैचों में 41.26 की औसत से 1403 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा.
मिडिल ऑर्डर में ये प्लेयर्स
विजडन ने नंबर 4 के लिए इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को चुना है, जो पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने WTC 2023-25 चक्र की शुरुआत से अब तक खेले 24 मैचों में 7 शतक और 8 अर्धशतक समेत 2083 रन बनाए. रूट फिलहाल ICC की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर उन्होंने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर हैरी ब्रूक को चुना है, जिन्होंने इस दौरान खेले 19 मैचों में 50.62 की औसत सले 1620 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी लगाई.
वहीं, नंबर 6 के लिए ऋषभ पंत को चुना गया है, जो भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. उन्होंने पिछले कुछ सालों में खेले 11 मैचों में 11 मैचों में 46.45 की औसत से 929 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरा उन्होंने 33 कैच और एक स्टंपिंग की.
जडेजा और लियोन बेस्ट स्पिनर
इस टीम में नंबर 7 पर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना गया है. जडेजा 2023-25 WTC चक्र में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस दौरान उनसे ज्यादा रन और विकेट किसी खिलाड़ी ने नहीं लिए हैं. उन्होंने 16 मैचों में 31.81 की औसत से 700 रन बनाए और गेंदबाजी में 26.08 की औसत से 56 विकेट चटकाए.
वहीं, इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को बतौर स्पिनर शामिल किया गया है. लियोन ने पिछले चक्र में खेले 18 मैचों में 24.78 की औसत से 69 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने एक पांच विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 12.53 की औसत से 13 विकेट लिए थे.
Jadeja's sword celebration >>>>>>
— Madhvi Ojha (@madhviojhaa) July 3, 2025
pic.twitter.com/SG7MxmdB3y
बुमराह समेत इन 3 तेज गेंदबाजों को मिली जगह
भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह WTC 2023-25 की शुरुआत से अब तक 30 पारियों में 82 विकेट चटका चुके हैं. बुमराह के अलाव इस टीम में मैट हेनरी और कगिसो रबाडा को शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदब मैट हेनरी ने इस दौरान खेले 9 टेस्ट मैच में 18.58 की औसत से 48 विकेट झटके हैं. वहीं, रबाडा ने इस दौरान खेले 11 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं.
विजडन की वर्तमान वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट XI
यशस्वी जयसवाल, बेन डकेट, जो रूट, स्टीव स्मिथ, हैरी ब्रुक, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मैट हेनरी, कैगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, नाथन लियोन.
WISDEN PICKS CURRENT BEST WORLD TEST XI:
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 3, 2025
– Duckett, Jaiswal, Smith, Root, Brook, Rishabh Pant, Jadeja, Matt Henry, Rabada, Bumrah, Lyon. pic.twitter.com/Oepv9S0njF