एलिसा हेली की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीताया तीसरा वनडे, मैच हारकर भी टीम इंडिया ने जीती सीरीज
IND-A W vs AUS-A W: वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हेली की कमाल पारी के दम पर जीत हासिल कर ली लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली. पढ़िए पूरी खबर
IND-A W vs AUS-A W: महिला इंडिया ए की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. इस दौरे पर इंडिया ए की महिला टीम को टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद वनडे सीरीज में महिला टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि तीसरे वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हेली ने कमाल की पारी खेली. उनके आगे कोई भी भारतीय गेंदबाज लय में नजर नहीं आया. इस में करारी हार झेलने के बाद भी टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया है.
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗔 𝘄𝗶𝗻𝘀 𝘁𝗵𝗲 𝗢𝗻𝗲 𝗗𝗮𝘆𝗲𝗿𝘀 𝟮-𝟭! 🏏
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗔: 𝟮𝟭𝟲/𝟭𝟬 (𝟰𝟳.𝟰)
Shafali Verma – 52 (59)
Yastika Bhatia – 42 (54)
Tahlia McGrath – 3/40 (8)
𝗔𝘂𝘀𝘁𝗿𝗮𝗹𝗶𝗮 𝗔: 𝟮𝟮𝟮/𝟭 (𝟮𝟳.𝟱)
Alyssa Healy – 137* (85)
Tahlia Wilson – 59 (51)
Radha Yadav -… pic.twitter.com/ouJdW2dma2---Advertisement---— Female Cricket (@imfemalecricket) August 17, 2025
तीसरे वनडे में भारत को मिली करारी शिकस्त
महिला टीम इंडिया A को तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. राधा यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम के ऊपर अकेली एलिसा हेली ही भारी पड़ती हुई नजर आईं. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 85 गेंदों में ताबड़तोड़ 137 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 23 चौके जड़े. 217 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने महज 27.5 ओवरों में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली.
शेफाली वर्मा की पारी गई बेकार
महिला टीम इंडिया A ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा याशिका भाटिया ने 54 गेंदों में 42 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाया और टीम इंडिया पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई.
टीम इंडिया ने सीरीज जीती
ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा महिला टीम इंडिया A के लिए बेहद ही खास रहा है. पहले टी20 सीरीज के मैचों में हार के साथ टीम की शुरुआत हुई. इसके बाद राधा यादव की अगुवाई में टीम ने वापसी करते हुए वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इसके बाद अब इस दौरे पर एक मात्र अनऑफिशियल टेस्ट मैच होगा, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त को होगी.