Women ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के इतिहास में किसका पलड़ा है भारी?
IND-W vs AUS-W, Women ODI World Cup 2025: इन दिनों भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर महिला वनडे विश्व कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया आज यानी 12 अक्टूबर को अपना चौथा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी, उसके सामने मजबूत ऑस्ट्रेलिया है. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड...

IND-W vs AUS-W, Women ODI World Cup 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं, मुकाबला बेहद रोमांचक होता है. दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास गवाह है कि ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा दबदबा बनाए रखा है, लेकिन भारत की कुछ जीतें इतनी यादगार रही हैं कि आज भी फैंस उन्हें नहीं भूल पाए हैं. अब एक बार फिर से दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर भिड़ने जा रही हैं. 12 अक्टूबर यानी आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है. इस मैच में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा है भारी?
महिला वनडे क्रिकेट में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 48 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, जबकि भारत ने केवल 11 बार बाजी मारी है. हालांकि, ये 11 जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए किसी मील के पत्थर से कम नहीं रहीं. साल 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी (115 गेंदों पर 171 रन) ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी और महिला क्रिकेट की दिशा ही बदल दी थी.
वर्ल्ड कप इतिहास में भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 13 बार टक्कर हुई है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 3 बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा है. टीम इंडिया की ये तीनों जीतें यादगार मानी जाती हैं. खासकर 2017 का वह सेमीफाइनल, जिसने पूरी दुनिया को भारतीय महिला टीम की ताकत दिखाई थी. हालांकि फाइनल में भारत को इंग्लैंड ने मात देकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.
इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन देखिए
टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की शुरुआत श्रीलंका और पाकिस्तान पर जीत के साथ शानदार तरीके से की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका से मिली हार ने टीम की लय तोड़ी. अब हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करेगा. वहीं दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर जीत दर्ज की है और उसकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी.
IND-W vs AUS-W मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय महिला (IND W) संभावित एकादश- प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी/रेणुका सिंह ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया महिला (AUS W) संभावित XI- एलिसा हीली (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम/सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट
ये भी पढ़ें: World Cup 2027 में खेलेंगे रवींद्र जडेजा! सुपरस्टार ने अजीत अगरकर पर खड़े किए बड़े सवाल