---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women ODI World Cup 2025: टीम इंडिया का पहला मैच आज, जानें कब कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच

Women ODI World Cup 2025 Live Streaming: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महिला विश्व कप 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. इस मैच का लाइव प्रसारण फ्री में कहां देख पाएंगे आइए आपको बताते हैं.

Women ODI World Cup 2025 Live Streaming
Women ODI World Cup 2025 Live Streaming

Women ODI World Cup 2025 Live Streaming: क्रिकेट फैंस के लिए सितंबर के बाद अब अक्टूबर का महीना भी क्रिकेटिंग एक्शन से भरपूर रहने वाला है. 30 सितंबर से महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथों में है. टूर्नामेंट का पहला मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. 

ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का स्क्वाड काफी संतुलित नजर आ रहा है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि ये मैच कब, कहां और कैसे देख पाएंगे. 

---Advertisement---

कब शुरू होगा IND vs SL का मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का ओपनिंग मैच 3 बजे से शुरू होगा. इस मैच में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर होगा.

---Advertisement---

खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम ने महिला क्रिकेट इतिहास में एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. टीम इंडिया साल 2017 और 2005 में फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. इस बार टीम इंडिया की नजरें हरमनप्रीत की कप्तानी में खिताब पर होंगी.

कहां देख पाएंगे लाइव IND vs SL का मैच?

महिला विश्व कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार के स्पोर्ट्स चैनलों का रुख करना होगा. इसी के साथ अगर आप ओटीटी पर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जियो हॉटस्टार ऐप पर इसका लाइव प्रसारण होगा. इस मैच को मोबाइल पर फ्री में देखने के लिए आपके पास जियो की सिम होनी चाहिए. उसका रिचार्ज करने पर आप फ्री में पूरे विश्व कप का लुत्फ उठा पाएंगे.

दोनों टीमों का स्क्वाड

श्रीलंका महिला टीम: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी

ये भी पढ़िए- फाइनल में तमाम ड्रामे के बाद अब कहां है Asia Cup 2025 की ट्रॉफी? दुनियाभर में हो रही मोहसिन नक़वी की फजीहत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.