Women World Cup 2025: महिला टीम इंडिया ने पहली बार किया ये अद्भुत कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच दिया इतिहास
Women World Cup 2025: टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था.

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में स्मृति मंधाना की अगुवाई में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो कि महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर रहा. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अर्धशतकीय पारी खेली. मंधाना ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की पारी खेली तो वहीं प्रतिका ने 96 गेंदों में 75 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.
Teamwork 🤝 Dream work
The batters did the job well, over to the #TeamIndia bowlers now 👊
Catch the LIVE action ➡https://t.co/qAoZd44TEs#CWC25 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar! pic.twitter.com/EO5xkqMo0N---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025
वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर
इस मैच से पहले टीम इंडिया महिला टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर 318 रनों का था, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2022 में हुए विश्व कप के दौरान आया था. महिला विश्व कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया है.
साल | विपक्षी टीम | स्कोर |
---|---|---|
2025 | ऑस्ट्रेलिया | 330 ऑल आउट |
2022 | वेस्टइंडीज | 317/8 |
2013 | वेस्टइंडीज | 284/6 |
2017 | इंग्लैंड | 281/3 |
इस मैच में इंडिया के लिए मंधाना और प्रतिका रावल के अलावा जेमिमा रोड्रीगेज और ऋचा घोष ने भी तूफानी पारियां खेलीं. जेमिमा ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं ऋचा घोष ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए.
मंधाना ने खेली ऐतिहासिक पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार गरज रहा है. वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 5 पारियों में मंधाना ने 97 की औसत से 485 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस मैच में मंधाना ने अपनी 80 रनों की पारी के दम पर भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. महिला वनडे में वो सबसे तेज और युवा खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने 5 हजार रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने साल 2025 में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं जो कि आजतक कोई नहीं कर पाया था.