Women WC 2025: फाइनल में हुई एंट्री, तो लगा बधाइयों का तांता, विराट से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हर किसी ने की जमकर तारीफ
Women WC 2025: सेमीफाइनल के मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में एंट्री ले ली है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद हर भारतीय में खुशी की लहर है. भारत की बेटियों की इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने क्या कहा आइए आपको भी बताते हैं.
 
                                Women WC 2025 IND W vs AUS W: महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. सेमीफाइनल के मुकाबले में भारतीय बेटियों ने ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोका और ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट से जीत हासिल की. भारतीय महिला टीम 8 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाई है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई. हर कोई सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई देता हुआ नजर आया. इस लिस्ट में दिग्गज विराट कोहली से लेकर महान सचिन तेंदुलकर तक का नाम भी शामिल है.
हर कोई दे रहा टीम इंडिया को बधाई
टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देशभर में खुशी का माहौल है. हर कोई महिला टीम इंडिया का फैन बन चुका है. इसी के साथ हर किसी को इस साल एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी की जीत दिखने लगी है. फाइनल में टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से 2 नवंबर को होगा.
विराट कोहली, सौरव गांगुली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक खेल जगत की तमाम हस्तियों ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया जैसी घातक टीम के सामने क्या शानदार जीत रही हमारी टीम की. लड़कियों ने शानदार रन चेज किया तो वहीं जेमिमा ने बड़े मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. विश्वास और जुनून वाला प्रदर्शन, वेल डन टीम इंडिया.”
What a victory by our team over a mighty opponent like Australia. A great chase by the girls and a standout performance by Jemimah in a big game. A true display of resilience, belief, and passion. Well done, Team India! 🇮🇳
---Advertisement---— Virat Kohli (@imVkohli) October 31, 2025
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “वेल डन जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर आगे आकर टीम को लीड करने के लिए. श्री चरणी और दिप्ती शर्मा, आपने मैच में अपनी गेंदबाजी से मैच को जिंदा रखा. तिरंगा को इस तरह ही ऊंचा रखो.”
Fabulous victory! 🇮🇳
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 30, 2025
Well done @JemiRodrigues and @ImHarmanpreet for leading from the front. Shree Charani and @Deepti_Sharma06, you kept the game alive with the ball.
Keep the tricolour flying high. 💙 🇮🇳 pic.twitter.com/cUfEPwcQXn
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तारीफ करते हुए लिखा, “लड़कियों की तरफ से कमाल का प्रदर्शन…पिछले 5 साल में ये कितनी कमाल की हो टुकी हैं. बस एक कदम दूर…अद्भुत”.
Incredible stuff from the girls .. how good they have become in last 5 years .. one more to go .. just outstanding @BCCIWomen
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 30, 2025
इसी के साथ टीम इंडिया को 2 बार विश्व कप का खिताब जिता चुके युवराज सिंह ने कहा, “कुछ जीत ऐसी होती हैं जो कि नंबरों से कहीं ज्यादा होती हैं. ये उन्हीं में से एक थी. अंडर प्रेशर, जब पूरी दुनिया आपको देख रही थी. हरमनप्रीत कौर ने शांति से खेला और सच्चे लीडर की तरह टीम को आगे बढ़ाया. जेमिमा ने पूरा फोकस दिखाया और अपनी जिंदगी की सबसे खास पारी खेली”.
There are wins that go beyond numbers on a scoreboard. This was one of them.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 30, 2025
Under pressure, with the world watching @ImHarmanpreet played with the calm and conviction of a true leader while @JemiRodrigues brought pure focus and intent to play an innings of a lifetime!
This… pic.twitter.com/CdAwK07sCT
It ain’t over till it’s over! What a performance girls 🇮🇳 pic.twitter.com/Ox0Mg0hbEt
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 30, 2025
Incredible chase by #TeamIndia to knock-out the Aussies and end their win streak. Just the perfect chase against the mightiest of oppositions. Congratulations!
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) October 30, 2025
It’s India v Proteas in the #CWC25Final once again. And we will have a new Champion. 🏆 🇿🇦 🇮🇳 https://t.co/vOmE8oS5F8
Fine 🍷. This team is an inspiration @BCCIWomen https://t.co/oGXcCMpPKZ
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 30, 2025
#WATCH | On Team India entering the Women's World Cup final by beating Australia, BCCI vice president Rajeev Shukla says, "Indian Women's Cricket Team performed brilliantly. I can see that the future of women's Cricket in India is very bright. The manner in which they beat… pic.twitter.com/RZxEZaHQ7Q
— ANI (@ANI) October 31, 2025
India into the final. What a game. What a performance 🫡
— DK (@DineshKarthik) October 30, 2025
Jemimah Rodrigues – What an innings 🏏
Took the team past the finish line. The entire nation will be glued to their TVs this Sunday#WomensWorldCup2025

 
 
