Women WC 2025: महिला विश्व कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है. अब टीम का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है और अभी तक एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है. ऐसे में टीम इंडिया के सामने फाइनल तक की राह मुश्किल होगी. मैच होने से पहले अलग वजह से भी टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया नजर आ रहा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार मैच के दिन बारिश होने की संभावना है.
आईसीसी के नियमों के अनुसार बारिश से प्रभावित मैच को हर हाल में पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन इसके बाद भी मुकाबला नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया सीधे तौर पर फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. नियम के अनुसार प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…