IND W vs SA W: फाइनल मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द तो कौन सी टीम बनेगी वर्ल्ड चैंपियन?
IND W vs SA W Women WC 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का खतरा नजर आ रहा है. ऐसे में अगर ये मुकाबला नहीं हो पाता है तो कौन सी टीम इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. क्या कहता है आईसीसी का नियम आइए जानते हैं.
IND W vs SA W: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में घातक ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो वहीं साउथ अफ्रीकी ने भी इंग्लैंड को रौंद फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इस बार ये तो तय हो चुका है कि महिला क्रिकेट जगत को नई चैंपियन टीम मिलने वाली है.
महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक दोनों ही टीमें एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई हैं. नवी मुंबई में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया नजर आ रहा है. ऐसे में अगर ये मुकाबला नहीं हो पाता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी ये सवाल हर किसी के मन में खड़ा हो रहा है.
Two nations. One dream 🇮🇳🇿🇦
— ICC (@ICC) November 1, 2025
Harmanpreet Kaur and Laura Wolvaardt stand on the precipice of #CWC25 history 🏆 pic.twitter.com/Kyq4WBSjqe
आईसीसी की तरफ से रखा गया रिजर्व डे
महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले वाले दिन अगर बारिश हो जाती है तो आईसीसी की तरफ से एक रिजर्व डे रखा गया है. 2 नवंबर को नवी मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बारिश होने की संभावना बहुत ज्यादा है. 2 नवंबर को बारिश के कारण अगर मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे के दिन वहीं से मैच दोबारा शुरू किया जाएगा. इसके बाद भी अगर मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाता है तो प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फायदा होगा.
बारिश बन सकती है टीम इंडिया के लिए विलेन
टीम इंडिया 8 साल के लंबे इंतजार के बाद महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में भारतीय फैंस नहीं चाहेंगे कि इस मैच में बारिश का साया रहे. ग्रुप स्टेज के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर थी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर थी. ऐसे में अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता तो साउथ अफ्रीका नई वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी. अंपायर्स की तरफ से मैच को पूरा करवाने का हर प्रयास किया जाएगा. कम से कम 20 ओवरों तक का मुकाबले को करवाने का प्रयास होगा.