Women WC 2025: फाइनल में स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक कारनामा, मिताली राज को पीछे छोड़ बनी नंबर 1
Women ODI World Cup 2025, IND W vs SA W: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया और मिताली राज के एक कमाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वो विश्व कप के एक एडिशन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.
Women WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. नवी मुंबई में बारिश के बाद शुरू हुए मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी स्मृति मंधाना ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. अपनी पारी का 21वां रन लेते ही उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. क्या है उनका ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.
MOST RUNS IN A SINGLE WOMEN'S WORLD CUP EDITION FOR INDIA:
Smriti Mandhana – 412*.
Mithali Raj – 409. pic.twitter.com/fOkkl1DmHG---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 2, 2025
मंधाना ने बनाया नया रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने इस वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. वो भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही तो वहीं ओवरऑल वो इस मामले में दूसरे पायदान पर रही हैं. इसी के साथ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 45 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया.
मंधाना भारत के लिए एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस विश्व कप में उन्होंने 9 पारियों में 434 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 54.25 का औसत रहा है. उन्होंने इस मामले में मिताली राज को पीछे छोड़ी, जिनके नाम एक एडिशन में 409 रन बनाए थे. साल 2017 में उन्होंने टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की थी.
टीम इंडिया को मिली शानदार शुरुआत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. मंधना ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए और अपनी इस पारी में 8 बेहतरीन चौके भी जड़े. टीम इंडिया को अगर इस बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करना है तो बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाना होगा.