Women WC 2025: महिला टीम इंडिया ने इस बार विश्व कप 2025 में खिताबी जीत हासिल की है. 52 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने कोई विश्व कप जीता है. टीम इंडिया की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अपना अहम योगदान निभाया लेकिन एक खिलाड़ी ऐसी रही जिसने विश्व कप में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और मैच जिताए लेकिन इसके बाद भी उसे टाइटल जीतने के बाद मेडल नहीं पहनाया गया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़ने वाली प्रतिका रावल हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले में उन्हें इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें नॉकआउट मैचों से बाहर होना पड़ा. टीम इंडिया ने आईसीसी के नियमों के तहत स्क्वाड में बदलाव किए और शेफाली वर्मा को स्क्वाड में शामिल किया. शेफाली ने फाइनल में कमाल का ऑलराउंड खेल दिखाया और जीत में अहम योगदान दिया. ऐसे में अब शेफाली के टीम से जुड़ते ही प्रतिका का नाम स्क्वाड से हटा दिया गया. इसी के चलते केवल मौजूदा टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों को मेडल सौंपे गए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…