Women World Cup 2025: लगातार 3 हार के बाद टीम इंडिया का हाल-बेहाल, कैसे पक्का होगा अब सेमीफाइनल का टिकट?
Women World Cup 2025: टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया को अब नॉकआउट में पहुंचने के लिए अपने सभी बचे मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

Women World Cup 2025: टीम इंडिया को विश्व कप के मुकाबले में इंदौर में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम को करीबी मुकाबले में 4 रनों से हार मिली. इसी के साथ टीम इंडिया के लिए ये इस विश्व कप की लगातार तीसरी हार रही. इंग्लैंड को मिली इस जीत से टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी है. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो 3 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. एक जगह खाली है जिसके लिए भारत और न्यूजीलैंड को दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को उस एक जगह को अपना बनाने के लिए क्या करना होगा आइए जानते हैं.
One final spot up for grabs in the #CWC25 semis 👀
Latest state of play ➡️ https://t.co/cKhyvyafqI pic.twitter.com/lhyzVIHgCh---Advertisement---— ICC (@ICC) October 19, 2025
क्या है प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का हाल?
टीम इंडिया ने अभी तक विश्व कप में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2 जीत के साथ टीम इंडिया के पास 4 अंक हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि उनका नेट रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है. न्यूजीलैंड के भी 5 मैचों में 4 अंक ही हैं लेकिन नेट रेट के चलते वो 5वें स्थान पर है.
कैसी मिलेगी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एंट्री?
टीम इंडिया के लिए अभी भी रास्ते पूरी तरह से साफ हैं. बचे हुए 2 मैचों में टीम अगर जीत हासिल कर लेती है तो बिना किसी परेशानी के सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. टीम इंडिया के अगले मुकाबले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने हैं. इसके दूसरी तरफ अग टीम इंडिया एक भी मुकाबला हार जाता है तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी और टीम इंडिया को फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर नजर रखनी होगी.