Women World Cup 2025: एक हार और सेमीफाइनल की रेस से बाहर, इस टीम का सपना हुआ चकनाचूर
Women World Cup 2025: महिला विश्व कप में बांग्लादेश को श्रीलंका के सामने हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही टीम का सफर सेमीफाइनल की रेस से खत्म हो गया है. दूसरी तरफ श्रीलंका ने इस जीत के साथ ही नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

Women World Cup 2025: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच नवी मुंबई में महिला विश्व कप का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस करीबी मुकाबले में बांग्लादेश को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए ये हार काफी चुभने वाली रही क्योंकि इस हार के साथ ही टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है तो वहीं श्रीलंका के लिए अभी भी उम्मीदें बरकरार बनी हुई हैं. बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में से केवल 1 ही मैच जीता है जिसमें टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.
Sri Lanka keep #CWC25 semis hopes alive with a stunning win over Bangladesh 🔥#SLvBANhttps://t.co/8Tn4AeBuzh
---Advertisement---— ICC (@ICC) October 20, 2025
सेमीफाइनल की रेस में कौन सी टीमें?
श्रीलंका ने इस मैच में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह अभी तक बरकरार रखी है. इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस एक जगह के लिए बड़ी जंग देखने को मिलेगी. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बिना किसी परेशानी के पक्की करनी है तो बाकी बचे 2 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
श्रीलंका को अभी भी उम्मीदें
श्रीलंका के लिए फिलहाल सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होने वाली है और टीम को भारत और न्यूजीलैंड के ऊपर काफी निर्भर रहना होगा. फिलहाल, प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो श्रीलंका 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 1 में टीम को जीत मिली है तो नहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. ऐसे में टीम के पास 4 अंक हैं, लेकिन खेलने के लिए केवल 1 मैच ही बचा है. भारत और न्यूजीलैंड के भी 4-4 अंक ही हैं लेकिन दोनों के पास 2 मुकाबले बचे हुए हैं.
करीबी मुकाबले में श्रीलंका ने मारी बाजी
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिला. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी 46 रनों की पारी के दम पर 202 रन बनाए. इसके अलावा हसीनी परेरा ने शानदार 85 रनों की पारी खेली.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए शुरुआत खराब रही. टीम ने 44 रनों के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद शर्मीन अख्तर और कप्तान निगर सुल्तान ने टीम की पारी को संभाला. बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में 195 रन ही बना पाई और 7 रनों से मुकाबला गंवा दिया.