Women World Cup 2025: सोफी डिवाइन का शतक भी नहीं दिला पाया न्यूजीलैंड को जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों के अंतर से दी मात
Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 89 रनों से रौंद जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. टीम के लिए बल्लेबाजी में एशले गार्डनर का जलवा देखने को मिला तो वहीं न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने भी शतक जड़ा.

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से शतकीय पारी देखने को मिली लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया मे 89 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशले गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 326 तक पहुंचाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 43.2 ओवरों में 237 रन ही बना पाई. टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने शतक जरूर जड़ा लेकिन उनको किसी खिलाड़ी से साथ नहीं मिल पाया.
One amazing over from Annabel Sutherland was pivotal in Australia's win over New Zealand at #CWC25 💥
Watch how it unfolded here 👉 https://t.co/CwArptTsnp pic.twitter.com/SPKk5MQaWc---Advertisement---— ICC (@ICC) October 2, 2025
गार्डनर ने इंदौर में जमाया रंग
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में एशले गार्डनर का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला. उन्होंने 83 गेंदों में 115 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा साथ ही उनक स्ट्राइक रेट 138.55 का रहा. उनके अलावा टीम के लिए फोब लिचफील्ड ने भी 31 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. गार्डनर के वनडे करियर का ये दूसरा शतक रहा.
सोफी डिवाइन का शतक हुआ बेकार
न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने भी इस मैच में बल्ले से कमाल की पारी खेली. उन्होंने अकेले दम पर न्यूजीलैंड की उम्मीदों कोअंत तक जिंदा रखा. हालांकि, उनकी शतकीय पारी भी काम नहीं आई टीम को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े.
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया
इस धमाकेदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में टीम ने 2 अंक अर्जित किए और रनरेट के मामले में आगे निकलते हुए टॉप स्थान पर कब्जा किया. अभी तो ये टूर्नामेंट में महज दूसरा मुकाबला ही था, आगे आने वाले दिनों में इस प्वाइंट्स टेबल में बड़े फेरबदल भी देखने को मिल सकते हैं.