Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से रौंदा, मूनी और किंग ने पलट दी बाजी
Women World Cup 2025, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को कोलंबो में खेले गए मैच में करारी हार का स्वाद चखाया. पाकिस्तान को टीम ने 107 रनों से बड़ी हार थमाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी और अलाना किंग जीत की हीरो बनी. टूर्नामेंट में ये पाकिस्तान के लिए लगातार तीसरी हार रही है.

Women World Cup 2025, AUS vs PAK: महिला विश्व कप 2025 में 9वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को इस मैच में शर्मनाक हार का सामना करवाया. टीम ने बिना किसी परेशानी के 107 रनों से मुकाबला जीता. बेथ मूनी ने इस मैच में कमाल का शतक जड़ा तो वहीं अलाना किंग की बल्लेबाजी ने मैच की सारी मेहफिल लूटने का काम किया.
पाकिस्तानी महिला टीम के लिए ये इस टूर्नामेंट की लगातार तीसरी हार रही. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम की नाक कटाने का काम एक बार फिर किया और 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 114 रन ही बना पाए. टीम के लिए सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
The #AUSvPAK clash delivered non-stop excitement in Colombo ⚡#CWC25
— ICC (@ICC) October 8, 2025
Check out the match highlights ▶️ https://t.co/FTDVocD8FX pic.twitter.com/2mPyf3kfFH
मूनी और किंग ने बल्ले से बिखेरा जलवा
कोलंबो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया की पारी इस मैच में लड़खड़ाती हुई नजर आई और टीम ने 76 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां तक की 115 के स्कोर पर टीम के 8 खिलाड़ी आउट हो चुके थे.
ऐसे में बेथ मूनी और अलाना किंग ने मिलकर टीम को 221 के स्कोर तक पहुंचाया. बेथ मूनी ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनके वनडे करियर का ये 5वां शतक रहा. इसी के साथ किंग ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 51 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
लगातार तीसरा मैच हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए ये इस विश्व कप में लगातार तीसरी हार रही. बांग्लादेश और भारत के बाद पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया ने भी धूल चटाई. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टूर्नामेंट की तीसरी जीत रही और इस जीत के साथ ही टीम ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. 3 मैचों में 6 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर नजर आ रही है तो वहीं दूसरे नंबर पर भारत है, उसने भी 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं.