Women World Cup 2025: श्रीलंका की कप्तान ने बना डाला नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर
Women World Cup 2025: श्रीलंका के लिए खेलते हुए कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में ऐसा कारनामा किया जो कि आज से पहले कोई भी श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई थी. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस अद्भुत रिकॉर्ड के बारे में

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप में हर दिन नए रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सेमीफाइनल की रेस लगातार बनी हुई है. 3 टीमों ने इसमें अपनी जगह पक्की भी कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने 7 रनों से जीत हासिल करते हुए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मैच में टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने शानदार बल्लेबाज करते हुए एक नया माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है. वो ऐसा करने वाली पहली महिला श्रीलंका क्रिकेटर हैं. उन्होंने क्या कमाल किया है आइए आपको भी बताते हैं.
First 🇱🇰 women's cricketer to hit the milestone 👏
Another trailblazing feat for skipper Chamari Athapaththu 🙌
Watch #SLvBAN LIVE in your region, #CWC25 broadcast details here ➡️ https://t.co/ULC9AuHQ4P pic.twitter.com/mUKkjMAfBw---Advertisement---— ICC (@ICC) October 20, 2025
वनडे क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन
चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका की तरफ से महिला क्रिकेट के वनडे इतिहास में 4 हजार रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी 43 गेंदों में 46 रनों की पारी के दम पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. इसके लिए उन्होंने 120 वनडे मैच खेले. अभी तक वो अपने करियर में 500 से ज्यादा चौके तो वहीं 60 छक्के भी लगा चुकी हैं.
श्रीलंका महिला क्रिकेट में रन बनाने के मामले में चमारी अट्टापट्टू के आस पास भी कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता है. वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए उनके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज शशिकला श्रीवर्धने हैं. उनके नाम 2029 रन दर्ज हैं. दोनों के बीच रनों का अंतर देख आप अट्टापट्टू की महानता का अंदाजा लगा सकते हैं.
एशिया में चौथे नंबर पर अट्टापट्टू
चमारी अट्टापट्टू ने अपने करियर में श्रीलंका को कई मौकों पर जीत दिलाई है. इस विश्व कप में वो 4 हजार वनडे रन पूरा करने वाली पहली खिलाड़ी तो बनी ही हैं, साथ ही इस उपलब्धि को हासिल करने वाली चौथी एशियाई खिलाड़ी भी बनी हैं. एशिया में उनसे पहले ये कमाल टीम इंडिया की 3 खिलाड़ी मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर कर चुकी हैं.