दादी को आया था हार्ट अटैक… फाइनल खेल रही थी अमनजोत कौर, परिवार ने छिपाए रखी जानकारी, ऐसे हुआ खुलासा
Women World Cup 2025: महिला विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली अमनजोत कौर के पिता ने खुलासा किया है कि उनकी दादी को पिछले महीने हार्ट अटैक हुआ था लेकिन अमनजोत से ये बात छिपाई गई, ताकि उनका ध्यान न भटके. हैरान कर देगी ये कहानी...
Women World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. 52 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेल रही ऑलराउंडर अमनजोत कौर के एक कैच ने बाजी पलटने का काम किया. उनके परिवार को लेकर अब एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. इसके मुताबिक जब वो टीम इंडिया के साथ विश्व कप खेल रही थी, उस बीच उनकी दादी को हार्ट अटैक भी आया था लेकिन परिवार ने उनसे ये बात छिपा कर रखी थी.
A poor PUNJABI father of a girl child worked as a carpenter . When his daughter decided to play cricket, he backed her . Got her into professional cricket training. His colleagues mocked him & laughed at him . He had a firm belief that his girl was special . The girl turned into… pic.twitter.com/nQZmeCvfAB
---Advertisement---— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) November 3, 2025
परिवार ने छिपाई हार्ट अटैक की बात
अमनजोत कौर जब टीम इंडिया के साथ विश्व कप में अहम भूमिका निभा रही थी तो उसी बीच उनकी दादी जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. उन्हें हार्ट अटैक हुआ, जिसके बाद उनका इलाज अस्पताल में हुआ. हालांकि, अमनजोत के परिवार ने ये बात उनसे छिपा कर रखी. इस बात का खुलासा खुद उनके पिता जी ने की है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी मां भगवती अमनजोत की ताकत में अहम पिलर हैं. उन्होंने जब से घर के बाहर क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से उसे उनका भरपूर साथ मिला. जब मैं अपनी कारपेंटर शॉप पर था तो वो अमनजोत का ध्यान रखती थी. जब उन्हें पिछले महीने हार्ट अटैक आया तो हमने अमनजोत को नहीं बताया. बीते कुछ दिनों से हम उनका इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. विश्व कप का ये खिताब जरूर उनके इस दुख पर मरहम लगाने का काम करेगा.”
अमनजोत ने वर्ल्ड कप में किया कमाल का प्रदर्शन
अमनजोत कौर ने इस बार के विश्व कप में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेले 7 मैचों में टीम के लिए 146 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने एक अहम रनआउट किया तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की शानदार पारी को कैच लेकर खत्म किया. वोल्वार्ड्ट ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली.