Women World Cup 2025: इन 2 ऑलराउंडर ने तय की श्रीलंका की हार, गेंद और बल्ले दोनों से मचाया धमाल
Women World Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ मैच में हर किसी को एक बार फिर से स्मृति मंधाना से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन इस बार टीम के लिए ये काम किसी और ने किया. इन 2 खिलाड़ियों ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाते हुए जीत की कहानी लिखी.

Women World Cup 2025: टीम इंडिया ने महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत जीत के साथ कर दी है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में श्रीलंका को पटखनी दी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए फैंस को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का जलवा देखने को नहीं मिला. उनकी जगह बाकी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर जीत की कहानी तैयार की. खासतौर से टीम में शामिल 2 ऑलराउंडर ने इस जीत में अपना अहम योगदान दिया. पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में इन दोनों ने ही अपना दम दिखाया. इन दोनों में एक खिलाड़ी अनुभवी है तो वहीं एक युवा है. आइए आपको भी बताते हैं हम किसकी बात कर रहे हैं.
A crucial fifty ✅
A 3⃣-wicket haul ✅
Showcasing her all-round abilities in style ✅
Deepti Sharma with the Player of the Match award as #TeamIndia make a winning start to our #CWC25 campaign! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lcSNn79t77#WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/bmYSKmdJ6m---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
दीप्ति शर्मा ने जीता ये खिताब
महिला विश्व कप 2025 के ओपनिंग मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही इस मैच में धमाल मचाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 53 गेंदों में 53 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके भी जड़े. इसके बाद जब बारी गेंदबाजी की आई तो वो टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी. उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए.
अमनजोत कौर ने भी बल्ले से दिखाया दम
पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल 25 साल की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने भी इस मैच में अपना जलवा दिखाया. उन्होंने टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 57 रनों की अहम पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. अंतिम ओवरों में अमनजोत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर ही टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार पहुंचा. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 37 रन खर्च किए और 1 विकेट चटकाया.