ENG vs SL: नैट साइवर-ब्रंट ने वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ था, इस मामले में बनीं नंबर 1 महिला क्रिकेटर
Nat Sciver Brunt Credit History: नैट साइवर-ब्रंट इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. वो एक स्टार ऑलराउंडर हैं, जो गेंद और कमाल की बैटिंग के लिए पूरी दुनिया में मश्हूर हैं. इस दिग्गज क्रिकेटर ने 11 अक्टूबर 2025 के दिन वर्ल्ड कप 2025 में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Nat Sciver Brunt Credit History: इन दिनों महिला वनडे विश्व कप 2025 की धूम है. 8 टीमों के बीच भारत-श्रीलंका की सरजमीं पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट बढ़िया फॉर्म में हैं. 11 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर उन्होंनेऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले महिला क्रिकेट के इतिहास में कभी किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था. अपने इस अनोखे रिकॉर्ड को लेकर वो सुर्खियों में हैं.
श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हुए ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे शायद कोई दोहराना भी मुश्किल होगा. साइवर-ब्रंट अब वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार एक ही मैच में शतक और 2 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. यह रिकॉर्ड अपने आप में खास है.
इंग्लैंड की तीसरी जीत में कप्तान बनीं हीरो
दरअसल, इंग्लैंड महिला टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका को 89 रन से हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. कोलंबो में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान साइवर-ब्रंट ने पहले बल्ले से जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 117 रन की शतकीय पारी खेली. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 253 रन बनाए.
A sight we're getting pretty used to seeing 😍
Watch Nat Sciver-Brunt's landmark #CWC25 century against Sri Lanka 📲 https://t.co/TWRGJB6ULw pic.twitter.com/HxGQwz3y2j---Advertisement---— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 12, 2025
जीत की हीरो रहीं कप्तान नैट साइवर-ब्रंट
254 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका, इंग्लैंड की सटीक गेंदबाजी के सामने बिखर गई और पूरी टीम 45.5 ओवर में 164 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान साइवर-ब्रंट ने गेंद से भी योगदान देते हुए 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. ब्रंट ने पहले 117 रन कूटे और फिर 2 विकेट लेकर मैच की हीरो बनीं. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
नैट साइवर-ब्रंट का रिकॉर्ड क्यों है अनोखा?
नैट साइवर-ब्रंट ने इस मैच में शतक के साथ दो विकेट लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. महिला वर्ल्ड कप में यह सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने एक ही मैच में शतक और 2 या उससे ज्यादा विकेट लिए हों. गौर करने वाली बात ये रही कि साइवर-ब्रंट ने यह कारनामा दूसरी बार किया है. यही वजह है कि उनके नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
वर्ल्ड कप में शतक और 2+ विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर
- एनिड बेकवेल (इंग्लैंड) – 118 रन और 2 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया (1973)
- मारिजैन कैप (साउथ अफ्रीका) – 102* रन और 3 विकेट बनाम पाकिस्तान (2013)
- हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) – 119 रन और 2 विकेट बनाम न्यूजीलैंड (2022)
- नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 109* रन और 2 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया (2022)
- नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 117 रन और 2 विकेट बनाम श्रीलंका (2025*)
ये भी पढ़ें: Women ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के इतिहास में किसका पलड़ा है भारी?