---Advertisement---

 
क्रिकेट

महिला विश्व कप में पाकिस्तानी क्रिकेटर के ‘आजाद कश्मीर’ वाले बयान पर मचा बवाल, देनी पड़ी लंबी-चौड़ी सफाई

ICC Women's World Cup 2025: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान रह चुकी सना मीर ने कमेंट्री के दौरान एक ऐसा विवादित बयान दे दिया कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. उन्होंने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को आजाद कश्मीर का बताया. इसको लेकर अब उन्होंने सफाई पेश की है.

Sana Mir
Sana Mir

Women’s World Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर बवाल देखने को मिला. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में खटास काफी बढ़ गई है. महिला वनडे विश्व कप में भी अब ऐसी ही विवादित घटना सामने आई है, जिसे लेकर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

महिला पाकिस्तान टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कमेंट्री के दौरान एक खिलाड़ी के बारे में बताते हुए पीओके यानी कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कह दिया. सोशल मीडिया पर उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा और आईसीसी से इसमें दखल देने की लगातार मांग की जा रही है.

---Advertisement---

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पेश की सफाई

ये वाकिया महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच का है. पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और बल्लेबाज नतालिया परवेज क्रीज पर थीं. उनके बारे में बताते हुए कमेंट्री में बैठी सना मीर ने आजाद कश्मीर का जिक्र किया. अब उन्हें इसको लेकर सफाई पेश करनी पड़ी है. 

---Advertisement---

सोशल मीडिया पर उन्होंने लंबा पोस्ट लिखा, “ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे चीजों को सामने रखा जाता है. ये काफी दुखद है कि इसके लिए मुझे पब्लिक में सफाई पेश करनी पड़ रही है. पाकिस्तानी खिलाड़ी के होमटाउन को लेकर बात करने का मतलब केवल ये था कि हम उनकी स्ट्रगल को सबके सामने ला सकें. मैंने वही किया है जो कि एक कमेंटेटर का काम होता है. इसमें पॉलिटिक्स डालने की कोई जरूरत नहीं है.”

स्क्रीनशॉट भी किया साझा

इस पोस्ट में इतना कुछ लिखने के साथ-साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया. ये स्क्रीनशॉट ईएसपीएन क्रिकइन्फो का था, “जिसमें खिलाड़ी के जन्मस्थान के नीचे आजाद जम्मू कश्मीर लिखा था. इसको लेकर वो लिखती हैं, मैं इसके साथ एक स्क्रीनशॉट साझा कर रही हूं, जहां से मैं ज्यादातर खिलाड़ियों के बारे में जानकारी लेती हूं. मैंने देखा कि अब वो बदला जा चुका है लेकिन मैं इस चीज को ही रेफर कर रही थी.”

ये भी पढ़िए- एशिया कप में पाक की धज्जियां उड़ाने के लिए अभिषेक कैसे हुए तैयार, गुरू युवराज की ट्रेनिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.