Women World Cup 2025: इंग्लैंड से मिली हार के बाद टूट गया कप्तान हरमनप्रीत कौर का दिल, बताया कहां हो गई चूक
Women World Cup 2025: टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर इस हार से काफी निराश नजर आई और इसे दिल तोड़ने वाली हार तक बता दिया.

Women World Cup 2025: भारतीय टीम ने महिला विश्व की शुरुआत बेहद ही शानदार अंदाज में 2 जीत के साथ की थी. इसके बाद टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है. टीम ने लगातार 3 मैचों में हार का स्वाद चख लिया है तो वहीं सेमीफाइनल के लिए भी रास्ते मुश्किल हो चुके हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम प्रदर्शन तो अच्छा कर रही है लेकिन अंतिम मौकों पर मैच गंवा दे रही है. इंग्लैंड के मिली 4 रनों की करीबी हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश नजर आईं और उन्होंने टीम के लिए कऊ बड़ी बातें भी कही हैं.
Harmanpreet Kaur said – "This is Worst feeling, you put all the hard yard and the game is your bag but slips at the end, it's that last line we have to cross now because it's been the last 3 games where we showed up with good cricket but ended up on the losing side". (On… pic.twitter.com/oRPtDdYFta
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) October 20, 2025
ये सबसे खराब अहसास है- हरमनप्रीत कौर
इंग्लैंड के हाथों 4 रनों से हार का स्वाद चखने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश नजर आई. उन्होंने इसको लेकर कहा, “ये बेहद ही खराब फीलिंग है, आप मैच में अपनी पूरी मेहनत करते लेकिन इसके बाद भी अंत में जीत आपके हाथ से फिसल जाती है. वो आखिरी की लाइन जो हमें पार करनी है वो पिछले 3 मैचों से नहीं हो पा रही है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी हारी हुई टीम ही हैं.”
स्मृति का विकेट रहा मैच में अहम मोड़
मैच के टर्निंग प्वाइंट को लेकर कप्तान ने कहा कि, “मुझे लगता है कि स्मृति का विकेट मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. मुझे लगा रहा था कि हमारे पास कई सारे बल्लेबाज हैं. मुझे समझ ही नहीं आया कि मैच कैसे दूसरे पाले में चला गया, लेकिन क्रेडिट इंग्लैंड को जाता है. वो हारे नहीं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करना जारी रखा और लगातार विकेट निकालते रहे. हमें ये बेहद ही खराब लग रहा है क्योंकि इतनी मेहनत के बाद भी हम अंत में हार गए. ये हार एक दिल तोड़ने वाली रही.”
इंग्लैंड ने पक्की की सेमीफाइनल में जगह
इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. टीम को सेमीफाइनल में बिना किसी परेशानी के जगह पक्की करनी है तो बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी. एक भी हार टीम इंडिया का पत्ता साफ कर सकती है. फिलहाल 5 मैचों में 2 जीत के साथ टीम के 4 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.
ये भी पढ़िए- Women World Cup 2025: लगातार 3 हार के बाद टीम इंडिया का हाल-बेहाल, कैसे पक्का होगा अब सेमीफाइनल का टिकट?