---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women World Cup 2025: 600 पुलिसकर्मी, 24*7 पेट्रोलिंग, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी के बाद एक्शन में पुलिस

Women World Cup 2025: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के साथ हुई छेड़खानी के बाद से पूरा पुलिस महकमा अब एक्शन में नजर आ रहा है. नॉकआउट मुकाबलों को लेकर अब खिलाड़ियों की सुरक्षा पूरी तरह से बढ़ाया गया है और अब होटल से लेकर मैदान तक हर तरफ सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा.

Australian Women Team
Australian Women Team

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 का आयोजन इस बार भारत और श्रीलंका में हो रहा है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बीच इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की 2 खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया, जिसने पूरे देश की साख को खराब करने का काम किया. ऐसे में अब पुलिस महकमा किसी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. नॉकआउट मुकाबलों से पहले पुलिस पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रही है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

24 घंटे होगी पेट्रोलिंग, होटल में कड़ी सुरक्षा

इंदौर से इस मामले के सामने आने के बाद होटल से लेकर मैदान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने सुरक्षा के इंतजामों के बारे में बताया, “नवी मुंबई में 28 अक्टूबर से प्रैक्टिस शुरू हो रही है और इसके लिए हमारी तरफ से सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए हैं. टीम के होटल से लेकर जहां भी टीम ट्रेवल करेगी हर जगह सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहेंगे. इसके लिए हमने 600 पुलिसकर्मी को जमीन पर उतारा है, जिसमे से 75 अफसर रैंक के अधिकारी होंगे तो वहीं बाकी कॉन्स्टेबल होंगे. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी बाहर जाना चाहता है तो हम उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाएंगे.”

इंदौर हादसे के बाद खुली आंखें

इंदौर में ये हादसा होने के बाद अब हर कोई सतर्क नजर आ रहा है और पुलिस की तरफ से खिलाड़ियों की सुरक्षा का दावा किया जा रहा है. इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले बाइक सवार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर भारतीय न्याय संहिता की दारा 74 और 78 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है. आरोपी अकील खान का बैकग्राउंड भी क्रिमिनल निकला है. फिलहाल वो 2 दिन के लिए पुलिस की रिमांड पर हैं.

---Advertisement---

नॉकआउट के मुकाबले भारत में होंगे

महिला विश्व कप 2025 के तीनों नॉकआउट के मुकाबले भारत में ही होंगे. इसके लिए 2 स्टेडियम को चुना गया है. पहला सेमीफाइनल का मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा. इसके बाद 2 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

ये भी पढ़िए- IND vs AUS T20 Series: वनडे सीरीज का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग XI

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.