IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC का एक्शन, भारत के खिलाफ शर्मनाक हरकत पड़ी भारी, सुनाई ये सजा
IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में एक शर्मनाक हरकत के लिए पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को आईसीसी ने सजा सुनाई है. मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे मैदानी अंपायरों ने नोटिस किया. खुद सिदरा ने भी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है और जुर्माना भी मान लिया है.

IND vs PAK: महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है. महिला टीम ने अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. टीम इंडिया का पिछला मुकाबला पाकिस्तान के साथ था, जिसमें टीम ने 88 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक ऐसी हरकत की थी जिसका खामियाजा उसे अब भुगतना पड़ा है. पाक खिलाड़ी को आईसीसी की तरफ से सजा सुनाई गई है, जिसे खिलाड़ी की तरफ से स्वीकार भी कर लिया गया है.
Pakistan batter found guilty of breaching the ICC Code of Conduct. #CWC25https://t.co/Zy0mJeUVlA
---Advertisement---— ICC (@ICC) October 6, 2025
सिदरा अमीन को आईसीसी ने सुनाई सजा
पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन को कोलंबो में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी की तरफ से उनको फटकार लगाई गई है और साथ ही जुर्माना भी ठोका गया है. मैच के दौरान पारी के 40वें ओवर में सिदार आउट हो जाती हैं. आउट होने के बाद वो काफी निराश नजर आती हैं और हताशा में वो अपना बल्ला जोर से पिच पर पटक कर मार देती हैं. इसी के साथ आईसीसी ने उनके खाते में इस हरकत के लिए एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है.
सिदरा ने मान ली अपनी गलती
सिदरा अमीन ने इस मैच में जो अपराध किया है उसके नियम के आधार पर खिलाड़ी को आईसीसी की तरफ से न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत या एक या दो डिमेरिट अंक है. फील्ड अंपायर, थर्ड अंपायर केरिन क्लास्ते और चौथे अंपायर किम कॉटन ने उनकी इस हरकत को पकड़ा था. सिदार ने भी अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है, जिसके चलते सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है.
पाकिस्तान के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन
सिदरा अमीन भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी की सबसे सफल खिलाड़ी रही. उन्होंने पाक के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 106 गेंदों का सामना कर 81 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के बाद भी टीम को 88 रनों से हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान का अब अगला मुकाबला पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.