Women World Cup 2025: रिकॉर्ड स्कोर बनाकर भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया, एलिसा हेली के तूफानी शतक ने लूटी महफिल
Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को विश्व कप के मुकाबले में हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हेली ने तूफानी शतक जड़ी टीम की जीत की नींव रखी और 3 विकेट से मुकाबले में जिताया.
Women World Cup 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. दोनों टीमों के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हुई. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हेली ने तूफानी शतकीय पारी खेल तो वहीं गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने पंजा खोला.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की रिकॉर्ड 80 रनों की पारी के दम पर 330 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो कि महिला टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा टोटल भी रहा. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया के लिए ये इस विश्व कप की लगातार दूसरी हार रही तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की.
It took another moment of brilliance to stop Alyssa Healy! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025
Shree Charani ends her spell with 3 wickets, while Sneh Rana takes a stunner 🔥
Will this wicket be the turning point of the match? 👀
Catch the LIVE action ➡https://t.co/qAoZd44TEs#CWC25 👉 #INDvAUS | LIVE NOW… pic.twitter.com/NMKHPYlZ8q
हेली और सदरलैंड के तूफान में उड़ी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टारगेट चेज करने की जिम्मेदारी खुद कप्तान एलिसा हेली ने उठाई. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरी हेली ने 107 गेंदों में 142 रन बना डाले और टीम के लिए जीत को आसान किया. उन्होंने अपनी इस पारी में 21 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े.
उनके अलावा गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. उन्होंने 9.5 ओवरों की गेंदबाजी में महज 40 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए. उनकी इस कसी हुई गेंदबाजी के दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 330 के स्कोर पर रोक पाई नहीं तो एक वक्त पर ये स्कोर 350 के पार जाता हुआ नजर आ रहा था.
रिकॉर्ड स्कोर बनाकर भी हार गई टीम इंडिया
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. टीम ने दूसरी बार वनडे विश्व कप में 300 का आंकड़ा पार किया. मंधाना और प्रतिका रावल की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी के दम पर टीम ने विश्व कप का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद भी खराब गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया के लिए स्पिन गेंदबाजों की फिरकी ने मैच को फंसाया जरूर लेकिन तेज गेंदबाजी बेहद खराब रही. अमनजोत कौर ने 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 68 रन खर्च किए तो वहीं क्रांति गौड़ ने 9 ओवरों में 73 रन लुटा दिए.