Women World Cup 2025: पुरुष टीम की राह पर महिला टीम, पाकिस्तान के साथ नहीं होगा हैंडशेक, BCCI ने किया साफ
Women World Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया महिला वनडे विश्व कप 2025 में भी पाकिस्तान टीम के साथ नो हैंडशेक जारी रखेगी. बीसीसीआई की तरफ से महिला टीम को हाथ न मिलाने का संदेश जारी हो चुका है. पढ़िए पूरी खबर

Women World Cup 2025 IND vs PAK: Women World Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच का बॉर्डर तनाव किसी से भी छुपा नहीं हैं. इसका सीधा असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में जमकर विवाद देखने को मिला. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम को दरकिनार करते हुए हैंडशेक करने के साफ इनकार कर दिया. इसको लेकर पाकिस्तान की तरफ से काफी ड्रामा भी हुआ लेकिन भारतीय टीम और बीसीसीआई अपने इस फैसले पर बरकरार है.
एशिया कप में विवाद होने के बाद हर किसी के मन में सवाल है कि क्या महिला विश्व कप में होने वाले भारत पाक मैच में भारतीय खिलाड़ी पाक खिलाड़ियों से हैंडशेक करेंगे या नहीं. बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर रुख साफ कर दिया गया है.
🚨 NO SHAKE HANDS WITH PAKISTAN TEAM BY INDIA WOMEN'S TEAM 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 1, 2025
– BCCI advises India women's team to not shake hands with Pakistan players in ICC Women's World Cup match on Sunday. (Express Sports). pic.twitter.com/6srY045GLy
महिला टीम भी नहीं करेगी हैंडशेक
पुरुष टीम की तरफ ही अब महिला टीम इंडिया भी इसी राह पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया मैच तो खेलेगी लेकिन हैंडशेक नहीं होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी साझा की है, बोर्ड पूरी तरह से सरकार के आदेश के अनुसार ही काम करेगा. ऐसे में महिला विश्व कप के भारत पाकिस्तान मैच में हाथ नहीं मिलाया जाएगा. साथ ही मैच रेफरी के साथ कोई फोटोशूट भी नहीं होगा.
कब होना है भारत-पाक मुकाबला?
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार नजर आ रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच 11 मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है. इस बार टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में काफी संकुलित नजर आ रही है. ऐसे में पाकिस्तान को धूल चटाना बड़ी बात नजर नहीं आ रही है.