Women World Cup 2025: बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच, ऑस्ट्रेलिया के साथ इस टीम ने भी सेमीफाइनल में बनाई जगह
Women World Cup 2025: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया. इस मैच के बाद एक और टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कौन सी है ये टीम आइए जानते हैं.

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 का 19वां मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना था. कोलंबो के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों की हालत एक बार फिर से खस्ता नजर आई और टीम ने 92 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद बारिश ने खलल डाला और अंत में मुकाबले को रद्द करना पड़ा. दोनों ही टीमों को इसके बाद 1-1 अंक बांट दिया गया. इस मैच के बाद एक और टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Two teams are through to the semis at #CWC25, but who will join them?
Check out the State of Play for all eight teams ➡️https://t.co/bCdxHCyN63 pic.twitter.com/5Ecm6WKidQ---Advertisement---— ICC (@ICC) October 18, 2025
साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रद्द हुए मुकाबले से साउथ अफ्रीका की टीम को फायदा हो गया. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम साउथ अफ्रीका बन गई है. प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफािनल में अफनी जगह पक्की कर चुकी है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए फिलहाल 2 स्लॉट खाली है, जिसके लिए भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
एक जीत को तरसा पाकिस्तान
फातिमा सना की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने अब तक टूर्नामेंट के 5 मैचों में हिस्सा लिया है लेकिन अभी तक एक भी जीत नहीं मिल पाई है. टीम ने खेले 5 मैचों में से 3 में हार का सामना किया है तो वहीं 2 मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं. ऐसे में टीम के 5 मैचों में 2 अंक है और टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.
न्यूजीलैंड को बारिश से हो गया नुकसान
बारिश के कारण अगर ये मुकाबला रद्द नहीं होता तो न्यूजीलैंड के पास जीत हासिल करने का शानदार मौका था. टूर्नामेंट में अभी तक टीम के 2 मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं. टीम ने अभी तक केवल एक ही मुकाबले में जीत हासिल की है जो कि बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी. टीम का अगला मुकाबला भारत के साथ होगा, जो कि 23 अक्टूबर को है.