Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 में अपना दबदबा कायम रखा है. कंगारू टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी अपने विजयी रथ को जारी रखा और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बैठ गई है. टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में एक बार भी हार का सामना नहीं किया है. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो 3 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं एक स्लॉट अभी भी खाली. इस एक पोजीशन के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.
भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड अभी भी सेमीफाइनल में बचे हुए एक स्पॉट के लिए लड़ रही हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला इस लड़ाई में निर्णायक साबित होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर पर सेमीफाइनल के रेस में आगे हो जाएगी. फिलहाल टीम इंडिया दबाव जरूर महसूस कर रही होगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….