Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका की जीत ने हिला दिया प्वाइंट्स टेबल, टीम इंडिया अब किस नंबर पर?
Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम के लिए ये इस टूर्नामेंट की लगातार चौथी जीत रही. ऐसे में टीम इंडिया की अब प्वाइंट्स टेबल में क्या स्थिति है. आइए जानते हैं.

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में हर दिन धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हर मुकाबले के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए टूर्नामेंट में ये लगातार चौथी जीत रही और टीम ने छलांग लगाकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. ऐसे में टीम इंडिया अब किस स्थिति में है, आइए जानते हैं.
The battle for the #CWC25 semi-final spots is heating up 🔥
State of play ➡️ https://t.co/Mwj5hAeuKK pic.twitter.com/HiVOOy1nnL---Advertisement---— ICC (@ICC) October 18, 2025
मेजबानों को बुरी तरह से रौंदा
टूर्नामेंट की मेजबान श्रीलंका को साउथ अफ्रीका ने बारिश से बाधित मुकाबले में बिना किसी परेशानी के धूल चटा दी. श्रीलंका मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए ही जीत हासिल कर ली. टीम के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स की जोड़ी ने 14.5 ओवरों में ही टीम को जीत दिला दी और प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
प्वाइंट्स टेबल में किस नंबर पर टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस बार टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था. लगातार 2 मैच जीतने के बाद टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. इसके चलते टीम के अब 4 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं. प्वाइंट्स टेबल में टीम चौथे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों ने टॉप 3 में जगह बनाई हुई है.
इंग्लैंड से होगी टीम इंडिया का अगला मुकाबला
टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होना है, जो कि 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम भी अभी तक टूर्नामेंट में काफी मजबूत मजर आई है और एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारतीय महिलाओं को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो कुछ अलग कर के दिखाना होगा. टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.