Women World Cup 2025: लगातार 2 हार के बाद भी टीम इंडिया की स्थिति मजबूत, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कौन?
Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अब कहां पर खड़ी है और टॉप पर किस टीम का कब्जा है, इस आर्टिकल में जानिए. इसी के साथ टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार रही तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.

Women World Cup 2025: टीम इंडिया महिला विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने उतरी है. टीम ने पहले 2 मैचों में शानदार जीत के साथ शुरुआत की लेकिन पिछले दोनों मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी मिली हार ने टीम इंडिया के फैंस को झटका दिया है. हालांकि, इसके बाद भी प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया की पोजीशन पर अभी तक ज्यादा असर नहीं दिखा है. इस मैच के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल आइए जानते हैं.
Australia and India put on a spectacular show in Visakhapatnam 🫡
Get your #CWC25 tickets for their coming games now ➡️ https://t.co/jFmHgx1KZP pic.twitter.com/dbTALkAt9W---Advertisement---— ICC (@ICC) October 12, 2025
प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली सालों तक चुभने वाली हार के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर है. टीम ने 4 मैचों में 2 जीते हैं, जिसके बाद 4 अंकों के साथ +0.682 नेट रेट तीसरे नंबर पर काबिज है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टूर्नामेंट की तीसरी जीत रही और टीम 4 मैचों में 3 जीत के बाद 7 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. इंग्लैंड की टीम ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल करते हुए दूसरे पायदान पर काबिज है.
सभी टीमों ने इस विश्व कप में एक-एक मैच जीत लिया है लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें अभी भी अपनी पहली जीत तलाश रहे हैं. पाकिस्तान की टीम शर्मनाक प्रदर्शन के बाद 3 मैचों में 3 हार के साथ आखिरी पायदान पर बनी हुई है तो वहीं श्रीलंका की टीम 1 अंक के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर है.
टीम इंडिया को मिली दर्द देने वाली हार
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया लेकिन इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए ये वन विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दिया. टीम की कप्तान एलिसा हेली ने शानदार 107 गेंदों में 142 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई.