Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका की जीत से बदल गया प्वाइंट्स टेबल, फिसड्डी बनी पाकिस्तान
Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल कर दिया है. इस मैच के बाद पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे स्थान पर पहुंच गई है.
Women World Cup 2025: महिला विश्व 2025 में हर दिन कमाल के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल कर दिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका के नाम अब 2 अंक दर्ज हो गए हैं. इसी के साथ टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
इसी के साथ पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हो रही है. टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना किया है. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया फिलहाल 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर काबिज है तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…