Women WC 2025: सेमीफाइनल में होगी SA vs ENG की जंग, बारिश से धुला मैच तो फाइनल में किसको मिलेगी एंट्री?
Women WC 2025: महिला विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच में अगर बारिश बाधा डालती है तो कैसे नतीजा निकाला जाएगा और अगर मुकाबला नहीं हो पाता है तो इसके लिए आईसीसी के नियम क्या कहते हैं. आइए आपको भी बताते हैं.
Women World Cup 2025: भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा महिला वनडे विश्व कप अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत ने टॉप 4 में रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी. इस बार टूर्नामेंट में कई मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे हैं ऐसे में अगर सेमीफाइनल मैच भी बारिश से बाधित होता है तो आईसीसी के नियम क्या कहते हैं. कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी?
It’s Semi-Final time! 🔥
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) October 26, 2025
We’ve reached the knockout stage of the #CWC25! 🏆#TheProteas Women are geared up and ready to give it their all as they face England in a high-stakes clash for a place in the final! 💪🇿🇦#Unbreakable pic.twitter.com/qWh6If51BL
बारिश से धुला मैच तो क्या होगा नतीजा?
इस बार महिला विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में हो रहा है. दोनों ही देशों में बारिश ने कई मुकाबलों में खलल डाला है. अब तक कुल 6 मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में बारिश अड़चन डालती है तो आईसीसी का नियम के अनुसार नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
आईसीसी के अनुसार मैच को पूरा करवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. सबसे पहले ओवरों में कटौती की जाएगी और इसके बाद भी मैच पूरा नहीं हो सका तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर उस दिन भी बारिश के चलते मुकाबला नहीं हो पाता है तो प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को सीधा फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा.
इंग्लैंड को मिल जाएगा फाइनल का टिकट!
बारिश के बाद अगर मैच नहीं हो पाता है तो इंग्लैंड सीधे तौर पर फाइनल में पहुंच जाएगी. प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने खेले 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की थी और 11 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही थी. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर थी. ऐसे में इंग्लैंड फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.