Women World Cup 2025: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी ने ली चोटिल प्रतिका रावल की जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगा मौका?
Women World Cup 2025: टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गई थीं, जिसके बाद अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. उनकी जगह स्क्वाड में एक ऐसी खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो कि बड़े बड़े हिट्स लगाने का दम रखती है. ऐसे में क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनको खेलने का मौका मिल पाएगा?
Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला जुला रहा और टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल से एक मैच पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई जब टीम इंडिया की स्टार सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गई. टखने में लगी चोट के चलते उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और अब उनकी जगह टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए 29 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें हरमनप्रीत प्लेइंग 11 में जगह देंगी.
Women's World Cup 2025 : शेफाली वर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम में एंट्री हुई
◆ उन्हें चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया
◆ प्रतिका टखने की चोट के कारण महिला वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं#ShafaliVerma | #WorldCup2025 |… pic.twitter.com/hIQNWRErNa---Advertisement---— News24 (@news24tvchannel) October 28, 2025
शेफाली वर्मा ने किया प्रतिका को रिप्लेस
शेफाली वर्मा को प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 29 वनडे मैचों में 644 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 4 अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं. आईसीसी की तरफ से प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसके बारे में बताया गया, “आईसीसी की तरफ से शेफाली वर्मा को प्रतिका रावल की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने की अनुमति मिल चुकी है. रावल को टखने में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. अब वो ऑफिशियल टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हो चुकी हैं.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगा मौका?
शेफाली वर्मा को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल तो कर लिया गया है लेकिन उनका खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी प्रतिका बल्लेबाजी करने नहीं उतरी थी तो उनकी जगह अमनजोत कौर ने मंधाना के साथ भारतीय पारी के साथ शुरुआत की थी. ऐसे में टीम ओपनिंग इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है और प्लेइंग 11 में स्नेह राणा को शामिल किया जा सकता है. इससे बल्लेबाजी में भी टीम को गहराई मिलेगी तो वहीं एक गेंदबाजी का विकल्प भी ज्यादा मिलेगा. 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मैच खेला जाएगा.