Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से चटाई धूल, सोफी डिवाइन की कप्तानी पारी बेकार
Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड को टीम को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से धूल चटाई. टीम के लिए ताज़मिन ब्रिट्स ने शानदार शतक जड़ा और जीत की हीरो बनी तो वहीं दूसरी तरफ सोफी डिवाइन की पारी बेकार चली गई. पढ़िए पूरी खबर

Women World Cup 2025, SA vs NZ: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 7वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 6 विकेट से दमदार जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसकी मदद से टीम का स्कोर 231 रनों तक पहुंच पाया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. टीम ने 40.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. न्यूजीलैंड के लिए ये इस विश्व कप की दूसरी हार रही तो वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली जीत दर्ज की.
Brits, Luus and Mlaba help South Africa bounce back from their opening defeat with a comfortable victory against New Zealand 💪
Scorecard: https://t.co/pOiRkp1l9R pic.twitter.com/XXglGUU3na---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 6, 2025
तैजमिन ब्रिट्स बनी जीत की हारो
साउथ अफ्रीका की तरफ से तैजमिन ब्रिट्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिट्स ने 89 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जड़ा. सुने लुस ने भी 83 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत तक ले गईं. इसी के साथ गेंदबाजी में मलाबा ने कमाल करते हुए 4 विकेट हासिल किए.
सोफी डिवाइन की कप्तानी पारी हुई बेकार
न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी सोफी डिवाइन ने संभाला. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े. उनके अलावा ब्रूक हलीडे ने भी अंत में 37 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, टीम के लिए दोनों की पारी किसी काम नहीं आई और टीम को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए ये टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार रही और टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.