Women World Cup 2025: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 59 रनों से चटाई धूल
Women World Cup 2025: टीम इंडिया ने विश्व की शुरुआत जीत के साथ कर दी है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दीप्ति शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में शुरुआत से ही दबदबा बना के रखा और 59 रनों से जीत हासिल की.
Women World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान देश भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 47 ओवरों में 269 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजी किसी भी वक्त मैच में नजर नहीं आए और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया ने 59 रनों से जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की टीम 45.4 ओवरों में महज 211 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
📸 📸
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
A cracking way to set the ball rolling in #CWC25 for #TeamIndia! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/lcSNn79t77#WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/KGoYLhr67f
दिप्ती ने गेंद और बल्ले दोनों से मचाया धमाल
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 53 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने 250 का आंकड़ा पार किया. इसके बाद जब बारी गेंदबाजी की आई तो वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बनी. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च किए और 3 अहम विकेट चटकाए.
इंडिया के लोअर ऑर्डर ने दिखाया दम
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दम दिखाया है. भारतीय टीम की सबसे अहम खिलाड़ी स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई ऐसे में बाकी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली. हरलीन देओल ने 48 रनों की पारी खेली. इसके बाद दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. इसके बाद अंत में स्नेह राणा ने 15 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी खेली.