Women World Cup 2025: एक बार फिर मिला हार का जख्म, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने धो डाला
Women World Cup 2025: टीम इंडिया को विश्व कप में एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम को 4 रनों से हार मिली है. इस हार के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं. यहां जानें कैसा रहा मुकाबला का हाल...
Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 का 20 वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 4 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लिश महिला टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट की ये लगातार तीसरी हार रही और अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत के लिए इस मैच में दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने इस मैच में कमाल का खेल दिखाया लेकिन अंत में बाकी खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने शानदार 109 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम के लिए जीत की नींव रखी.
England hand India a third straight defeat to sail into the #CWC25 semis 💪
As it happened in #INDvENG 👉 https://t.co/rjpR1G7FOE pic.twitter.com/focTb9jAUQ---Advertisement---— ICC (@ICC) October 19, 2025
बेकार गई मंधाना और दीप्ति की पारियां
टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 50 ओवरों में 289 रनों की दरकार थी. भारतीय टीम की शुरुआत जरूर खराब रही लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और मंधाना की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया. हरमनप्रीत कौर ने 70 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली.
स्मृति मंधाना ने 88 रन बनाए तो वहीं अंत में उनका साथ दिया दीप्ति शर्मा ने. दीप्ति ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि अंतिम ओवरों में उनका आउट होना टीम को भारी पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी हासिल किए.
इंग्लैंड के आखिर में मारी बाजी
इंग्लैंड के लिए भी ये मुकाबला जीतना काफी अहम था. इंदौर के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा तो वहीं हीथर नाइट के बल्ले से शतक आया. जिसके दम पर इंग्लैंड ने इस मैच में 288 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाजी में टीम के सभी गेंदबाजों ने बराबरी का योगदान दिया और टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया.