Women World Cup 2025: न्यूजीलैंड को रौंद सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कीवी टीम को दिखाया घर का ‘रास्ता’
Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया. इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मैच में टीम के लिए मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने शानदार शतक जड़े.
Women World Cup 2025: टीम इंडिया महिला विश्व कप 2025 में एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है. करो या मरो के मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 53 रनों से जीत हासिल की और सीधे तौर पर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया. इसी के साथ इस बार टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनल टीमें तय हो गई है. 3 टीमें पहले से ही तय हो गई थीं और भारत का नाम इस लिस्ट में सबसे आखिरी में जुड़ा है. टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के जोरदार शतकों के दम पर कीवी टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा, जिसे विपक्षी हासिल करने में नाकाम रहे.
𝐒𝐄𝐌𝐈-𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 𝐁𝐎𝐔𝐍𝐃! 🚀
India made it to the final four of #CWC25 after a commanding win over New Zealand 🤩 pic.twitter.com/WBJTDF3tj8---Advertisement---— ICC (@ICC) October 23, 2025
मंधाना-प्रतिका की जोड़ी का कमाल
टीम इंडिया की सलामी जोड़ी इस टूर्नामेंट कमाल की लय में नजर आ रही है. टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ये दोनों ही टॉप पर नजर आ रही है. इस मैच में दोनों ने ही अपनी शतकीय पारियों से रिकॉर्ड बुक में अपने नाम दर्ज किए.
स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े. दूसरी तरफ उनकी जोड़ीदार प्रतिका रावल ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मंधाना ने इस पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17 शतक पूरे कर लिए हैं.
करो या मरो मुकाबले में छाई टीम इंडिया
टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला था. अगर टीम इस मैच में हार जाती तो सीधे तौर पर टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो जाती. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए 49 ओवरों में 340 रनों का स्कोर खड़ा किया. मंधाना और रावल के शतक के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 55 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को अपना पहला विकेट एक रन के स्कोर पर ही गंवाना पड़ा. न्यूजीलैंड 44 ओवरों में महज 271 रन ही बना पाई और टीम को 53 रनों से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ मे 2-2 विकेट हासिल किए.