Women WC 2025: महिला टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीत इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही महिला भारतीय टीम वनडे विश्व कप का खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन गई है. खिताबी जीत के बाद अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या मेन्स टीम के सेलिब्रेशन की तरह ही महिला टीम की जीत के बाद भी विक्ट्री परेड होगी या नहीं? इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से बयान सामने आ गया है.
साल 2007 में जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत के आई थी तो ओपन बस परेड हुई थी. इसके बाद साल 2024 में जब टीम इंडिया ने एक बार फिर से टी20 विश्व कप जीता तो मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. महिला टीम की जीत के बाद बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि विक्ट्री परेड फिलहाल तय नहीं है. फिलहाल बीसीसीआई के अधिकारी दुबई में आईसीसी की मीटिंग के लिए जा रहे हैं. ऐसे में विक्ट्री परेड को लेकर फैसला वहां से आने के बाद लिया जाएगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…