Women World Cup: 6 मैचों में 0 जीत, पाकिस्तान क्रिकेट का शर्मनाक दौर जारी, बनी टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम
Women World Cup 2025: पाकिस्तान की टीम महिला विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मुकाबला में टीम को 150 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाक टीम टूर्नामेंट में इकलौती टीम है जो कि अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

Women World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट की खस्ता हालत महिला विश्व कप में भी साफ नजर आ रही है. इस बार के टूर्नामेंट में अभी तक पाकिस्तानी टीम ने अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं जीता है. फातिमा सना की कप्तानी में टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मैचों में बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 2 मैच बारिश के चलते बिना नतीजा ही खत्म हो गए. पाक टीम के हालात इतने खराब नजर आ रहे हैं कि अगर बारिश न होती तो शायद टीम बिना नतीजा रहे मुकाबलों में हारती. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश से बाधित पिछले मुकाबले में टीम को 150 रनों से मैच हारना पड़ा.
South Africa delivered a dominant display against Pakistan to make it five wins in a row at the #CWC25 💪 #SAvPAK pic.twitter.com/nrDEoGnUCN
---Advertisement---— ICC (@ICC) October 21, 2025
एलिमिनेट होने वाली दूसरी टीम बनी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस बार महिला विश्व कप से एलिमिनेट होने वाली दूसरी टीम बनी है. इससे पहले बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट में पाक टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच बड़े अंतर से गंवाए. सबसे पहले मैच में बांग्लादेश ने पाक को 7 विकेट से रौंदा, दूसरे मैच में टीम को भारत के हाथों 88 रनों से मात मिली तो वहीं तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 107 रनों से धूल चटाई. इसके बाद 2 मुकाबले बारिश में धुल गए और पिछले मैच में टीम को साउथ अफ्रीका के सामने शर्मसार होना पड़ा.
साउथ अफ्रीका ने दिखाया दम
साउथ अफ्रीका की टीम इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवरों में 312 रन ठोंक दिए. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 82 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सुने लुस ने 59 गेंदों में 61 रन बनाए और मारिजैन कप्प ने 43 गेंदों में 68 रन बनाए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम 20 ओवरों में महज 83 रन ही बना पाई. टीम के सामने बारिश से बाधित मुकाबले में 20 ओवरों में 234 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इसे हासिल करने में नाकाम रही और 150 रनों से मुकाबला हार गई.