---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s DPL 2025: Final हो तो ऐसा, 1 रन चैंपियन बनी ये टीम, कुछ ऐसा था सांस रोक देने वाले मुकाबले का रोमांच

Women's DPL 2025: वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया था. इनमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स वुमेंस टीमें शामिल थीं.

Women's Delhi Premier League 2025 Final
Women's Delhi Premier League 2025 Final

Women’s DPL Final 2025: क्रिकेट में कुछ मैच इतने रोमांचक हो जाते हैं, जो सालों तक याद रहते हैं. कुछ ऐसा ही वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में देखने मिला, जब विनर का फैसला महज 1 रन से हुआ. फाइनल मुकाबले में  श्वेता सेहरावत की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम ने सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को एक रन के अंतर से हराया और खिताब जीत लिया. यह मुकाबला अल्ट्रा प्रो मैक्स था, जिसकी एक-एक रोमांचक की थी. ये मुकाबला हर ओवर के साथ बदला. कभी इस टीम का पलड़ा भारी हुआ तो कभी उस टीम का, लेकिन आखिर में  साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने बाजी मार ली.

वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में 4 टीमें थीं. इनमें से  साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थीं. दोनों तगड़ी टीमें थीं. इसलिए फाइल में रोमांचक होने की उम्मीद थी. हुआ भी वैसा. यह मुकाबला जिसने भी देखा उसने दांतों तले उंगलियां दबा लीं, क्योंकि पूरा मुकाबला फैंस की सांसें थमा देने वाला रहा. नीचे जानिए डिटेल में…

ऐसा था फाइनल मुकाबला

अगर फाइनल की बात करें तो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बना सकी. यहां से लगा कि स्कोर कम है. फाइनल एकतरफा ना हो जाए, लेकिन सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स के खिलाफ साउथ दिल्ली के बॉलर्स ने कसी हुई बॉलिंग की और मुकाबले को यादगार बना दिया.

---Advertisement---

122 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. पहला विकेट सिर्फ 2 रनों के स्कोर पर गिर गया. फिर दूसरा विकेट 29 रनों पर गिरा, लेकिन ओपनर दीक्षा शर्मा (23), साची (17), मोनिका (33) और रिया शौकीन (नाबाद 28) ने अच्छी पारियां खेलीं और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया, लेकिन उनकी ये पुरजोर कोशिश नाकाम रही और टीम 1 रन पीछे रह गई.  19वें ओवर की आखिरी दो 2 बॉल पर 2 विकेट गिरने से मैच पलट गया, क्योंकि आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी. जो वहीं बन पाए.

आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा था

122 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली का स्कोर 19 ओवरों के बाद 107/7 था. मतलब जीत के लिए यहां से 15 रन चाहिए थे. मैच टाई कराने के लिए 14, लेकिन बने 13 और एक रन से विनर का फैसला हुआ.

सेंट्रल दिल्ली के लिए पहली गेंद पर रिया शौकीन ने चौका लगाया. फिर दूसरी बॉल पर 2 रन लिए. यहां से मैच रोमांचक हुआ. तीसरी बॉल पर एक रन बना. मतलतब अगली 3 बॉल पर अब 8 रन चाहिए थे, लेकिन चौथी बॉल पर  मल्लिका खत्री स्टंप आउट हो गईं. फिर 5वीं बॉल पर रिया कोंडल ने दो रन लिए.  अब बारी आखिरी बॉल की थी और उस पर जीत के लिए 6 रनों की दरकार. रिया ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ चौका आ सका. इस तरह साउथ दिल्ली ने 1 रन के अंतर से मैच जीता और दूसरे सीजन की चैंपियन बन गई. 

ये भी पढ़ें: Most Run in DPL 2025: इस बार बल्ले से धूम मचा रहे यह 5 बल्लेबाज, प्रियांश आर्या का जादू फीका, कौन है नंबर 1?

Asia Cup 2025 के बाद भी फ्री नहीं होंगी ये 2 टीमें, टी20 और वनडे सीरीज का हुआ ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.